जिले में जमकर दौड़ी मतदान एक्सप्रेस, 72 फीसद पड़े वोट

सुबह दो घंटे रही सुस्ती इसके बाद लगातार बढ़ता रहा मतदान फीसद तीन ब्लाकों में सुबह रही सुस्ती छह ब्लाकों में पहले दो घंटे में खूब डाले वोट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:05 AM (IST)
जिले में जमकर दौड़ी मतदान एक्सप्रेस, 72 फीसद पड़े वोट
जिले में जमकर दौड़ी मतदान एक्सप्रेस, 72 फीसद पड़े वोट

जासं, मैनपुरी: सोमवार को जिले में मतदान एक्सप्रेस जमकर दौड़ी। सुबह के दो घंटों में तीन ब्लाकों में छह से नौ फीसद मतदान हुआ, जबकि छह ब्लाकों में यह फीसद दस और उससे अधिक रहा। दोपहर के बाद तो मतदान एक्सप्रेस रफ्तार में नजर आई। मतदान समाप्ति के समय के बाद भी मतदाता बूथों पर दिखे।

पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को जिले के 982 मतदान केंद्रों के 2085 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह कुछ सुस्ती के बाद फिर तो मतदान का फीसद भी बढ़ता ही चला गया। दोपहर एक बजे तक सभी नौ ब्लाकों में 38.05 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया, जबकि दोपहर तीन बजे यह आंकड़ा 54.27 फीसद पर जा पहुंचा। शाम पांच बजे यह आंकड़ा 63.13 फीसद पर जा पहुंचा।

--

ब्लाक- मतदान फीसद

सुबह नौ बजे तक

मैनपुरी- 12

घिरोर- छह

कुरावली- 15

सुल्तानगंज- 13

बेवर- आठ

जागीर- 15

किशनी- 10

करहल- 12

बरनाहल- छह

कुल - 10.7

-----

सुबह 11 बजे तक

मैनपुरी- 18

घिरोर- 19.5

कुरावली- 22

सुल्तानगंज- 24

बेवर- 22

जागीर- 20

किशनी- 15

करहल- 19

बरनाहल- 20

कुल - 19.9

--------------

दोपहर एक बजे तक

मैनपुरी- 40

घिरोर- 35

कुरावली- 40

सुल्तानगंज- 38

बेवर- 38

जागीर- 37

किशनी- 37

करहल- 38.5

बरनाहल- 39

कुल - 38.5

----

ब्लाक- मतदान फीसद-

दोपहर तीन बजे तक

मैनपुरी- 51

घिरोर- 51.3

कुरावली- 51

सुल्तानगंज- 52

बेवर- 54

जागीर- 53

किशनी- 58

करहल- 59.17

बरनाहल- 59

कुल - 54.27

----------

शाम पांच बजे तक

मैनपुरी- 63

घिरोर- 61

कुरावली- 62

सुल्तानगंज- 66

बेवर- 62

जागीर- 62

किशनी- 62

करहल- 68.23

बरनाहल- 62

कुल - 63.13 फीसद चंदरपुर बूथ पर फर्जी वोटिग का बनाया दबाव

संसू, भोगांव : पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचते ही ब्लाक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत छाछा के मतदेय स्थल चंदरपुर पर सोमवार की शाम अराजक तत्वों ने फर्जी वोटिग के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया।

प्रधान पद के प्रत्याशियों के आमने-सामने आते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस बूथ पर कुछ युवकों ने झुंड बनाकर पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान के लिए दबाव बनाया तो जानकारी मिलते ही भोगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर भोगांव विजय गौतम ने बूथ के आसपास जमा भीड़ को खदेड़ दिया। छाछा ग्राम पंचायत में प्रधान पद की महिला प्रत्याशी ऊषा गुप्ता ने गांव चंदरपुर निवासी भूरे सिंह पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी