जल्दबाजी में डाल रहे जोखिम में जान

तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क पर चलने का सलीका न सीख सके लोग, मनमाने ढंग से सड़क पार कर दे रहे खतरे को आमंत्रण।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:08 PM (IST)
जल्दबाजी में डाल रहे जोखिम में जान
जल्दबाजी में डाल रहे जोखिम में जान

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : हर साल नवंबर का महीना शुरू होते ही लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने की जिद्दोजेहद शुरू हो जाती है। लेकिन, आज तक न तो हाल बदले और न ही हालात। महीने भर तक जागरूकता की पाठशाला में शामिल होने के बावजूद लोग सड़कों पर चलने का सलीका भी न सीख सके।

सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस और यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी सुरक्षित सफर की जानकारी दी जा रही है। लेकिन, जागरूकता की तमाम कवायदों के बावजूद मुहिम का असर नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को तो स्थितियां ही अलग दिखीं। शहर के ईशन नदी तिराहा और भांवत चौराहा पर रेड सिग्नल होने के बावजूद वाहन चालक और पैदल राहगीर रास्ता पार करते रहे। इन्हें रोकने के लिए निगरानी को तैनात किए गए जिम्मेदारों के स्तर से भी कोई पहल नहीं की गई। इन सड़कों पर रहता है खतरा: शहर में भांवत चौराहा, ईशन नदी तिराहा, करहल चौराहा, ¨सधिया तिराहा, दीवानी मोड़, कुरावली तिराहा, शीतला माता मंदिर के पास वाली सड़क के अलावा रेलवे स्टेशन रोड, करहल रोड पर चौबीस घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। यहां सड़कों को पार करते समय पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। सड़क पार करें तो बरतें सावधानियां: हमेशा रेड सिग्नल होते ही वाहनों को रोक लें। हरी लाइट जलने पर ही सड़क पार करें। पैदल राहगीर सड़क को पार करने के लिए जेब्रा क्रॉ¨सग का प्रयोग करें। तिराहों और चौराहों पर हमेशा नियमों का पालन करते हुए सड़क से गुजरें। सड़क पार करने से पहले दाएं और बाएं दोनों ओर देखें, रास्ता साफ होने पर ही गुजरें।

chat bot
आपका साथी