कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी जिंगल टोन

थानों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से गूंजेगी आवाज जागरूकता लाकर कोरोना से जंग में किया जाएगा सावधान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:05 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:05 AM (IST)
कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी जिंगल टोन
कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी जिंगल टोन

संसू, भोगांव : कोरोना के घटते ग्राफ के बावजूद प्रशासन लगातार सजगता बरत रहा है। कोरोना के खतरों से आमजनों को रूबरू कराने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से थानों से लोगों को जागरूकता किया जाएगा।

शासन के सूचना एवं प्रबंध निदेशक ने पुलिस विभाग को 12 आडियो जिगल टोन भेजकर इन्हें लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचारित कराने के निर्देश दिए हैं। रिगटोन में कोरोना से बचाव के तौर तरीकों जैसे मास्क लगाना, नियमित हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग, लक्षण नजर आने पर जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एसपी अजय कुमार पांडेय ने इस संबंध में थाना स्तर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रचार कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर चिन्हित किए गए थानों में आडियो जिगल टोन उपलब्ध कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी