सपा एमएलसी के खिलाफ अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज

चार दिन पहले मतगणना केंद्र में रिटर्निंग अधिकारी और सपा एमएलसी अरविद प्रताप यादव के बीच हुई कहासुनी का मामला गर्मा गया है। बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी ने एमएलसी और उनके अज्ञात 30 साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने अभद्रता करने और महामारी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:50 AM (IST)
सपा एमएलसी के खिलाफ अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज
सपा एमएलसी के खिलाफ अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज

संसू, करहल, मैनपुरी: चार दिन पहले मतगणना केंद्र में रिटर्निंग अधिकारी और सपा एमएलसी अरविद प्रताप यादव के बीच हुई कहासुनी का मामला गर्मा गया है। बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी ने एमएलसी और उनके अज्ञात 30 साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने अभद्रता करने और महामारी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए करहल के नत्थू सिंह डिग्री कालेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था। दो मई को रिटर्निंग अधिकारी आरएस मिश्रा की देख रेख में मतगणना का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एमएलसी अरविद प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने रिटर्निंग आफीसर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

घटना को लेकर रिटर्निंग आफीसर ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था, कि मगणना के दौरान एमएलसी अपने 30 साथियों के साथ मतगणना केंद्र के अंदर आ गए और धांधली का आरोप लगाकर उनके साथ अभद्रता कर गालीगलौज की। एसपी अविनाश पांडेय के आदेश पर बुधवार को थाना करहल पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर करहल शिवकुमार सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पराजित प्रत्याशी के पुत्र को गोली मारी

बेवर क्षेत्र के गांव चिलौंसा निवासी प्रधान पद पर पराजित प्रत्याशी के पुत्र को हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट विजयी प्रत्याशी के पति-पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

थाना बेवर के गांव चिलौंसा में प्रधान पद के लिए गरिमा सिंह और मीरा देवी ने नामांकन किया था। मतगणना के बाद गरिमा सिंह को विजयी घोषित किया गया था। चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा है। मंगलवार को मीरा देवी का पुत्र अमित प्रताप सिंह किसी काम से कस्बा बेवर आया था। शाम करीब सात बजे वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था। इटावा रोड पर चिलौंसा मोड़ के पास कार सवार हमलावरों ने उन पर फायरिग कर दी। दो गोलियां लगने से वे घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी पहुंच गई। घटना की रिपोर्ट घायल के भाई नमित प्रताप सिंह ने प्रधान गरिमा सिंह के पति प्रेमपाल, पुत्र कर्ण बहादुर, गांव के चंद्रपाल और जल्लापुर निवासी नारायण के खिलाफ दर्ज कराई है। सीओ भोगांव अमर बहादुर ने बताया जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी