जिले के किसी भी रेलवे स्टेशन पर खानपान के नहीं इंतजाम

भोगांव संसू शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुविधा के लिए कैंटीन तक नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:08 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:08 AM (IST)
जिले के किसी भी रेलवे स्टेशन पर खानपान के नहीं इंतजाम
जिले के किसी भी रेलवे स्टेशन पर खानपान के नहीं इंतजाम

भोगांव, संसू : शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर कैंटीन न होने से खासी दिक्कतें हो रही हैं। इस ट्रैक के अधिकांश स्टेशनों पर खान-पान के इंतजाम बेहाल हैं।

जिले से होकर गुजरने वाले 104 किमी लंबे शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर यात्री सुविधाओं का बुरा हाल है। जिले में इस ट्रैक पर मोटा, तखरऊ, भोगांव, मैनपुरी, कोसमा, टिडौली, स्टेशन पड़ते हैं। इस स्टेशनों पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है। जबकि रात्रि के समय गुजरने वाली एक दैनिक कालिदी एक्सप्रेस का भोगांव व मैनपुरी स्टेशन पर ठहराव है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खानपान के इंतजाम का बुरा हाल है। मैनपुरी के अतिरिक्त किसी अन्य स्टेशन पर यात्रियों को खान-पान की वस्तुएं मुहैया कराने के लिए कैंटीन का संचालन नहीं हो रहा है। रात के समय यात्रियों को चाय के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार कैंटीन संचालन को लेकर रेलवे अधिकारियों से गुहार की गई लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरएस चित्तौड़ ने बताया कि कैंटीन संचालन की प्रक्रिया उच्चाधिकारियों के स्तर से संभव हो पाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के मुख्य महाप्रबंधक से स्टेशन पर कैंटीन संचालन व खान-पान के सामान की बिक्री शुरू कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी