युवाओं में जोश भर गई आरएएफ की साइकिल यात्रा

डीएम-एसपी ने जवानों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत बिछवां और बेवर में भी जवानों पर बरसाए गए पुष्प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:10 AM (IST)
युवाओं में जोश भर गई आरएएफ की साइकिल यात्रा
युवाओं में जोश भर गई आरएएफ की साइकिल यात्रा

संसू, भोगांव: देश की आजादी के आंदोलन में बलिदानी की यादों को ताजा करने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स के जवानों की साइकिल यात्रा पर डीएम और एसपी पुष्प वर्षा कर जवानों का मनोबल बढ़ाया। डीएम ने आजादी के आंदोलन में आहुति देने वाले वीरों से प्रेरणा लेने की अपील युवाओं से की। जवानों की यात्रा युवाओं में जोश भर गई।

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत असम के जोरहाट से शुरू हुई रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों की साइकिल यात्रा सोमवार सुबह भोगांव पहुंची। बस स्टैंड परिसर में साइकिल सवार जवानों के पहुंचते ही राष्ट्रभक्ति की नारेबाजी शुरू कर दी गई। यात्रा के आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अशोक कुमार राय, एसडीएम सुधीर सोनी, सीओ अमर बहादुर, ईओ नगर पंचायत आरके सिंह, इंस्पेक्टर रवींद्र बहादुर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि अकबर कुरैशी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साइकिल यात्रियों का नेतृत्व कर रहे आरएएफ के कमांडेंट मनोज गौतम, कमांडेंट डा. कुंदन कुमार व असिस्टेंट कमांडेंट ब्रजेश दुबे का डीएम, एसपी ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सभासद अजय यादव गुल्लू, मुकेश अग्निहोत्री, दिनेश वर्मा, आफताब कुरैशी, सुरजीत राजपूत, नितिन वर्मा, लालू यादव, साकिर अली, अभिसिचन यादव, शिवम कश्यप, सनी यादव, गीतम कश्यप मौजूद रहे।

बिछवां : सोमवार को आई आरएएफ जवानों की साइकिल यात्रा का थाना गेट थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आरएएफ के कमांडेंट मनोज गौतम ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को आजादी के आंदोलन से जुड़े संस्मरण की याद ताजा कराना है। इस मौके पर कपिल कुमार, विमल कुमार, हरिदर सिह, राजीव कुमार, रामेश्वर दयाल, राजू पांडे, मनोज कुमार चौहान, अमर सिंह, दिनेश यादव मौजूद रहे।

बेवर : नगर के जीएसएम कालेज में रात्रि विश्राम के बार आरएएफ की साइकिल यात्रा सोमवार सुबह रवाना हुई यात्रा का सभी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शहीद मंदिर पर असिस्टेंट कमांडेंट ब्रजेश दुबे, चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया, इंस्पेक्टर विजय गौतम, मनोज दुबे, राजीव मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित की।

कुरावली: आरएएफ जवानों की साइकिल यात्रा सोमवार दोपहर 12 बजे कस्बा कुरावली पहुंची। साइकिल यात्रा का सीओ विजय पाल सिंह, कोतवाली प्रभारी सुखबीर सिंह, जमलापुर चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह सोनकर, उप निरीक्षक राहुल देव, सुरेश चंद्र, मुकुल कुमार, दर्शन सिंह, दुष्यंत गौतम और कस्बा के लोगों स्वागत किया। जवानों को माल्यार्पण किया गया और मिष्ठान खिलाया गया।

chat bot
आपका साथी