Pulwama Terror Attack: मैनपुरी पहुंचा शहीद राम वकील का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

पुलवामा हमले में शहीद मैनपुरी के गांव विनायकपुर के लाल राम वकील का शव सुबह गांव पहुंच गया। उनके पार्थिव शरीर के आने की सूचना पर लोग उनके घर की ओर दौड़ पड़े।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:28 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:28 AM (IST)
Pulwama Terror Attack: मैनपुरी पहुंचा शहीद राम वकील का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
Pulwama Terror Attack: मैनपुरी पहुंचा शहीद राम वकील का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

मैनपुरी (जेएनएन)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मैनपुरी के लाल राम वकील का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके गांव अविनायकपुर पहुंचा। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव में भीड़ उमड़ पड़ी है।

पुलवामा हमले में शहीद मैनपुरी के गांव विनायकपुर के लाल राम वकील का शव सुबह गांव पहुंच गया। उनके पार्थिव शरीर के आने की सूचना पर लोग उनके घर की ओर दौड़ पड़े। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए गांव में आए हैं। वह शहीद की अत्येष्टि तक वहां रहेंगे। गांव में इस दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है।

तूने तो नाम रोशन कर दिया, मेरा तो सब कुछ चला गया

मैनपुरी जिले के बरनाहल क्षेत्र में विनायकपुर में रामवकील माथुर की शहादत पर बूढ़ी मां अमृतश्री घर के बाहर भीड़ देख कहने लगीं-देखो, आज ये भीड़ मेरे बेटे की शहादत पर जुटी है। बेटा यही कहता था कि मां तेरा नाम रोशन कर दूंगा। फिर कुछ देर तक शांत रहने के बाद कहतीं हैं कि बेटा, तूने दुनिया भर में मेरा नाम रोशन कर दिया, लेकिन मेरा तो सब कुछ चला गया। गर्व भी जताया कि उनका बेटा भारत मां के काम आया।

पत्नी गीता देवी रो-रोकर हैं। इटावा स्थित ससुराल में रह रहे 35 वर्षीय रामवकील चार दिन पहले ही छुट्टी के बाद घर से वापस ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। उनकी शहादत की खबर पर गीता देवी को यकीन ही नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि दस फरवरी को रामवकील रवाना होने से पहले भरोसा देकर गए थे कि जल्द लौटकर आऊंगा और अपना घर बनाऊंगा। 

chat bot
आपका साथी