सड़कों के जख्मों पर अब मरहम की तैयारी

एचपीसीएल के अधिकारियों को दिया चौबीस घंटे का अल्टीमेटम गड्ढे न भरने और सड़क न बनवाने पर लोनिवि कराएगा कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:06 AM (IST)
सड़कों के जख्मों पर अब मरहम की तैयारी
सड़कों के जख्मों पर अब मरहम की तैयारी

जासं, मैनपुरी: सड़कों की मनमाने तरीके से की गई खोदाई का मामला दैनिक जागरण द्वारा संज्ञान में दिलाए जाने पर विभाग हरकत में आ गया है। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने गैस पाइप लाइन बिछा रही एचपीसीएल कंपनी के अधिकारियों को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम देते हुए गड्ढों और सड़क की मरम्मत कराने के लिए कहा है। ऐसा न होने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा जाएगा।

शहर में एचपीसीएल (हिदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा सीएनजी पाइप लाइन बिछवाई जा रही है। भूमिगत पाइप डालने के लिए सड़कों के किनारे गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। इन गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। बारिश होने की वजह से अब मिट्टी धंस रही है, जिससे जगह-जगह पर सड़कें बैठने लगी हैं। गड्ढे हादसे की वजह बनने लगे हैं। जागरण ने अपने 31 जुलाई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर पर संज्ञान लेते हुए नवागत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रविदत्त कुमार ने शनिवार को मैनपुरी-शिकोहाबाद रूट का स्वयं निरीक्षण किया। बदतर स्थिति मिलने पर उन्होंने गंभीरता दिखाई है। उनका कहना है कि इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर एचपीसीएल ही जिम्मेदार है। नियमानुसार उन्हें ही सड़कों की मरम्मत करानी थी जो कि नहीं कराई गई। संबंधित कंपनी के अधिकारियों को चौबीस घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है कि वे पहले खोदे गए गड्ढों को भरवाएं और सड़कों की नियमानुसार मरम्मत कराएं। उसके बाद ही नए स्थान पर अपना काम शुरू करेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित कंपनी की एनओसी समाप्त कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी