तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटा महकमा

आइसीएमआर से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक सभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:15 AM (IST)
तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटा महकमा
तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटा महकमा

जासं, मैनपुरी : आइसीएमआर से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक सभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर चुके हैं। इसे देखते हुए जिले में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपकरणों की पहली खेप आने के बाद जिम्मेदार पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) को फाइनल टच देने में जुटे हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि जिले में चार सीएचसी को पीआइसीयू में तब्दील किया गया है। भोगांव में 50 बेड बच्चों के लिए सुरक्षित कराए गए हैं। जबकि किशनी, कुरावली और घिरोर के लिए 30-30 बिस्तरों को सुरक्षित करा दिया गया है। एल-2 आइसोलेशन अस्पताल में भी 50 बिस्तर रखवाए गए हैं। इनमें 10 आइसीयू के लिए रखे हैं और 10 को आइसोलेशन बेड में तब्दील किया गया है। आठ वेंटिलेटरों को पूरी तरह से एक्टिव करके उन्हें बेड सपोर्ट सिस्टम बनाया गया है।

पूर्व में भेजी गई मांग के अनुसार उपकरणों और अन्य बिस्तरों की पहली खेप मंगलवार की सुबह एल-2 आइसोलेशन अस्पताल पहुंची। सीएमएस डा. अरविद कुमार गर्ग का कहना है कि जो भी सामान आया होगा उसे लिस्ट से मिलान कर यथासंभव स्थान पर रखवाया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में ही उपकरणों को खोला जाएगा ताकि वे उनके बारे में बता सकें। पोर्टेबल एक्स-रे और ईसीजी की भेजी गई डिमांड जिले में पीआइसीयू के नोडल बनाए गए बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. डीके शाक्य का कहना है कि वेंटिलेटर और आइसीयू को संचालित करने के लिए कई सपोर्टेबल उपकरणों की जरूरत पड़ती है। जिसकी डिमांड बनाकर भेज दी गई है। पीआइसीयू में ही मरीजों को जांच की सुविधा मिले, इसके लिए पोर्टेबल एक्स-रे और ईसीजी मशीन भी मंगाई जा रही हैं। इसके अलावा छह चिकित्सकों और नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भी मांग की गई है। जुलाई के पहले पखवाडे़ में चालू हो जाएगा आक्सीजन प्लांट

लोक निर्माण विभाग यांत्रिकी विभाग आगरा के अधिशासी अभियंता आरसी गिरि का कहना है कि जिला अस्पताल में 100 शैया अस्पताल के पीछे और बर्न यूनिट के ठीक सामने खाली पड़ी जगह को चिन्हित किया गया था। यहां बेस तैयार करा लिया गया है। प्लांट के लिए जरूरी सभी मशीनों को लखनऊ की एक संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बात चल रही है। हर हाल में जुलाई के पहले पखवाडे़ में आक्सीजन प्लांट शुरू करा लिया जाएगा। डा. संदीप ले चुके प्रशिक्षण

तीसरी लहर में बच्चों को बेहतर उपचार दिया जा सके, इसके लिए शासन स्तर से 100 शैय्या अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप को प्रशिक्षण दिया गया है। इनके अलावा हमारे पास डा. डीके शाक्य भी बाल रोग विशेषज्ञ हैं। इन दोनों के द्वारा अब अन्य चिकित्सकों को बच्चों के उपचार से जुड़ी प्राथमिक आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। एक नजर में

जिले में कुल सीएचसी की संख्या - 10

ब्लाक पीएचसी - चार

अन्य पीएचसी - 48

chat bot
आपका साथी