जनता से अच्छा व्यवहार करे पुलिस: आइजी

मंगलवार रात पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आगरा जोन के आइजी नवीन आरोरा ने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जनता के साथ अच्छा बर्ताव करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने आने वाले त्योहार और चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:00 AM (IST)
जनता से अच्छा व्यवहार करे पुलिस: आइजी
जनता से अच्छा व्यवहार करे पुलिस: आइजी

जासं, मैनपुरी: मंगलवार रात पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आगरा जोन के आइजी नवीन आरोरा ने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जनता के साथ अच्छा बर्ताव करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने आने वाले त्योहार और चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

आइजी ने कहा कि कई थानाध्यक्षों के ट्रांसफर हो चुके हैं, उन्हें रिलीव किया जाएगा। इसे लेकर पहले से तैयारी की जानी चाहिए। उन्होंने वाहनों के रखरखाव और परेड में सुधार लाने की हिदायत दी। बुधवार को उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में महिला बैरक और सलामी मंच का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल करने की नसीहत दी। पुलिस कार्यालय में बनेगा पेंशनर कक्ष

आइजी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में स्थान कम है। कई पटल के कार्यालय संचालित हैं। इसलिए परिवार परामर्श व कुछ अन्य कार्यालयों को पुलिस लाइन में स्थापित कराया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस पेंशनरों के लिए एक कक्ष कार्यालय परिसर में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे यहां बैठकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें। जनता से मिलकर सुनी शिकायतें

बुधवार सुबह आइजी ने जिले के लोगों के साथ बातचीत कर समस्याओं को जाना। इस दौरान उनसे कोचिग सेंटर के बाहर भीड़, तेज रफ्तार बाइकर्स, क्रिश्चियन फील्ड में अराजकत्वों का जमावड़ा, भांवत चौराहे पर खराब सिग्नल व अन्य प्रकार की शिकायतें की गई। आइजी ने इन शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सोबरन सिंह यादव, राजकुमार यादव, डा. अमित पांडेय, हेमंत चांदना, मुजम्मिल मिर्जा सहित तमाम लोग मौजूद थे। थाना करहल में देखी व्यवस्थाएं

करहल : बुधवार दोपहर आइजी थाना करहल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना के कंप्यूटर रूम, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। कार्यालय में रखे अभिलेखों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अशोक कुमार राय, एएसपी मधुवन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी