खूब रोपे पौधे, अब तक नहीं बताए स्थान

विभाग वन महोत्सव में रोपे गए पौधों के ठिकाने नहीं बता पा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पूरा काम किया लेकिन अन्य विभाग पिछड़ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:19 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:19 AM (IST)
खूब रोपे पौधे, अब तक नहीं बताए स्थान
खूब रोपे पौधे, अब तक नहीं बताए स्थान

जासं, मैनपुरी: वन महोत्सव के दौरान तमाम विभागों द्वारा पौधारोपण का रिकार्ड बनाया, लक्ष्य से ज्यादा पौधे भी रोपे, लेकिन कई विभाग पौधे लगाने का स्थान ही वन विभाग को नहीं बता पा रहे हैं। केवल लोक निर्माण विभाग ही अब तक जियो टैगिग के काम को पूरा कर सका है। स्वास्थ्य और सहकारिता समेत अन्य विभाग अभी तक उदासीन नजर आ रहे हैं।

चार जुलाई को जिले में वन महोत्सव का आगाज हुआ था। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पार्क, सड़क-तालाब, नहर किनारों के अलावा सार्वजनिक भूमि पर पौधे रोपे थे। इसी दिन जिले में 29 लाख से से अधिक पौधे लगाने का दावा वन विभाग और दो दर्जन अन्य विभागों ने किया था। हालांकि पांच लाख और पौधे बारिश में रोपे जाने के लिए शेष हैं। हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण सुधारने के इस कार्यक्रम में आयुक्त के अलावा अफसरों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने खूब पौधे रोपे, फोटो भी खिचाए। पौधे रोपने की इस होड़ में जिला लक्ष्य से करीब पांच सौ पौधे आगे रहा।

दो दर्जन विभाग फिसड्डी

पौधारोपण करने के बाद विभागों को जियो टैगिग का काम भी करना था। इस मामले में पशुपालन, राजस्व विभाग, पंचायती राज, रेलवे और स्वास्थ्य, नगर विकास समेत दा दर्जन महकमे फिसड्डी रहे हैं। इन विभाग ने मात्र एक-दो स्थानों की ही जियो टैगिग की है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 1628 स्थानों पर पौधे रोपे, लेकिन जियो टैगिग 235 स्थानों की हुई है। रेलवे ने एक स्थान पर पौधारोपण किया, लेकिन जियो टैगिग नहीं की है।

लोनिवि विभाग ने पूरा किया काम

पौधे लगाने के बाद जियो टैगिग का काम केवल एक ही विभाग कर सका है। यह विभाग पीडब्ल्यूडी है। लोक निर्माण विभाग ने 181 स्थानों पर पौधे रोपे, जियो टैगिग सभी स्थानों की पूरी हो चुकी है।

दो दर्जन विभागों ने अभी जियो टैगिग नहीं की है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह काम एक चौथाई किया है। टैगिग नहीं करने वाले विभागों को इसे प्राथमिकता से पूरा कराने को कहा है।

-एसएन मौर्य, प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वानिकी।

-- विभाग, पौधे लगाने वाले स्थान, टैगिग

लोनिवि- 181- 181

बेसिक शिक्षा- 1628- 235

पशु पालन विभाग- 43-छह

राजस्व विभाग- 86-12

स्वास्थ्य विभाग- 257-11

माध्यमिक शिक्षा- 145-चार

ऊर्जा विभाग- 57-एक

पंचायती राज- 1481-दो

पर्यावरण- 17-0

प्राविधिक शिक्षा- 6-0

परिवहन विभाग- 4-0

रेलवे- 1-0

रेशम विभाग- 1-0

कृषि विभाग- 815-0

ग्राम्य विकास- 3840-0

गृह विभाग- 50-0

जल शक्ति विभाग- 19-0

नगर विकास- 94-0

अन्य विभाग- नौ- 0

उच्च शिक्षा- 119-0

उद्यान विभाग- 232-0

उद्योग विभाग- 28-0

सहकारिता- 65-0

श्रम विभाग- 1-0

chat bot
आपका साथी