पीसीएस प्री. परीक्षा से गैरहाजिर रहे 6674 परीक्षार्थी

सुबह की पाली में 9600 परीक्षार्थी थे पंजीकृत शामिल हुए 2784 डीएम और एसपी ने देखे इंतजाम दोपहर की पाली में आए 2896

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:40 AM (IST)
पीसीएस प्री. परीक्षा से गैरहाजिर रहे 6674 परीक्षार्थी
पीसीएस प्री. परीक्षा से गैरहाजिर रहे 6674 परीक्षार्थी

जासं, मैनपुरी: सीसीटीवी और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिले के 21 केंद्र पर आयोजित पीसीएस प्री. परीक्षा से 6816 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सुबह की पाली में पंजीकृत 9600 परीक्षार्थियों में से केवल 2784 परीक्षार्थी शामिल हुए। शाम की पाली में 2896 परीक्षार्थी मौजूद रहे। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए, जबकि आठ सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने इंतजाम संभाले।

उ.प्र. सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्री.) परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण हुई। परीक्षा केंद्रों को आठ सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट लगाए गए, जबकि 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए। सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। केंद्रों के अंदर सीसीटीवी क्रियाशील रहे। दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में सुबह की पाली में 9600 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2974 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 6674 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। वहीं, शाम की पाली में 6704 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, जबकि 2896 शामिल हुए।

-

सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश

केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद कक्षों में प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर पुलिस के साथ पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रे और केंद्र व्यवस्थापक सक्रिय रहे। डा. किरन सौजिया परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट वासुदेव कुमार, केंद्र व्यवस्थापक डा. अशोक कुमार, पर्यवेक्षक रामकुमार शाक्य ने सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को कक्षों में प्रवेश दिया।

जागरूक रहे परीक्षार्थी-

परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थी जागरूक नजर आए। अधिकांश परीक्षार्थी मास्क लगाकर आए, जबकि कुछ ने अंदर जाने से पहले मास्क लगाया। शारीरिक दूरी का भी ख्याल देखा गया।

ये सामान रहा प्रतिबंधित-

इस दौरान प्रतिबंधित सामग्री, इलेक्ट्रानिक उपकरण ,मोबाइल, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी आदि को केंद्र के मुख्य द्वार पर ही जमा कराया गया। फोटोस्टेट की दुकान भी केंद्रों के आसपास बंद रहीं। परीक्षा के बाद ही परीक्षार्थियों को बाहर जाने की अनुमति मिली।

डीएम और एसपी ने देखी व्यवस्था

परीक्षा को शुचिता से कराने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अशोक कुमार राय ने सनातन धर्म इंटर कालेज, डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या इंटर कालेज, कुं.आरसी महा विद्यालय, आकांक्षा ग्लोबल एकेडेमी, कुं. आरसी कन्या इंटर कालेज का दौराकर जायजा लिया। केंद्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा की शुचिता पर विशेष ध्यान दें। परीक्षार्थी के फोटो का मिलान करें।

chat bot
आपका साथी