शांतिधारा अभिषेक में बही धर्म की सरिता

चातुर्मास के दौरान जिनालयों में भक्ति और श्रद्धा की सरिता बह रही है। ज्ञान- आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:54 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:54 AM (IST)
शांतिधारा अभिषेक में बही धर्म की सरिता
शांतिधारा अभिषेक में बही धर्म की सरिता

जासं, मैनपुरी: चातुर्मास के दौरान जिनालयों में भक्ति और श्रद्धा की सरिता बह रही है। ज्ञान- आध्यात्म समझाया जा रहा है। कटरा के अजितनाथ जिनालय में शांतिधारा अभिषेक हुआ तो ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी हुआ।

मंगलवार को शहर के श्री अजीतनाथ जिनालय कटरा में आचार्य प्रमुख सागर की शिष्या प्रतिज्ञा श्री, परीक्षा श्री प्रेक्षा श्री माता जी के सानिध्य में शांति धारा अभिषेक हुआ। मंगल कलश और श्रद्धालुओं को साथ लेकर पारसनाथ उपवन मंदिर के लिए पद विहार कर पहुंचीं। जहां भगवान पारसनाथ के दर्शन कर ध्वजारोहण करवाया। ध्वजारोहण का सौभाग्य पंडित अनंत कुमार जैन, सौरभ जैन के परिवार को मिला। मंडप का उद्घाटन करने का सौभाग्य अरुण कुमार जैन, विशाल जैन परिवार को मिला। तीनों माताओं को मंचासीन करने का सौभाग्य साधना जैन, डा. स्वाती जैन, शिखा जैन, सौरभ जैन स्टाइल के परिवार को प्राप्त हुआ। कुमारी ओस ने मंगलाचरण भाव नृत्य किया।

श्री माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य डा. सुशील जैन परिवार को, प्रेक्षा श्री माता जी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य गौरव जैन परिवार को मिला। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अनंत कुमार जैन परिवार, अंकित जैन ट्रेजरी परिवार, अजय पारुल जैन को मिला।

पुष्पदंत सागर का महाअर्घ प्रमुख वर्षा योग समिति द्वारा किया गया। इसके बाद आचार्य श्री प्रमुख सागर की विशेष गुरु पूजा का सौभाग्य संजय लोहिया, संजय संसारपुर, संदीप बल्लन, वीरेंद्र किन्हवर, अभय, सुषमा जैन, पुनीत सुनीत जैन, रीता जैन, डा. कीर्ति जैन, सौरभ जैन, हेमलता को मिला। दाहोद से पधारे गुरु भक्तों ने ऋषि मंडल यंत्र को प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त किया, जबकि अखंड दीपक प्राप्त करने का सौभाग्य राजीव जैन को प्राप्त हुआ।

आचार्य विमल सागर के चरण प्राप्त करने का सौभाग्य चक्रेश जैन ममता जैन फीरोजाबाद को, आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के चरण विशाल जैन बाबू, आचार्य प्रमोद सागर प्रमुख सागर के चरण मयंक जैन मोदी को प्राप्त हुए। पूर्व विधायक श्री अशोक चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने सहभागिता कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज और और पुष्प प्रमुख वर्षा योग समिति के द्वारा तीनों माता जी के चरणों में चातुर्मास स्थापित करने हेतु श्रीफल अर्पित किया गया । वर्षा योग के मुख्य मंगल कलश प्राप्त करने का सौभाग्य श्री नीरज जैन अमित जैन कागजी परिवार को मिला।

chat bot
आपका साथी