मतपेटिकाओं में 11945 प्रत्याशियों का भाग्य बंद

जिले की 549 ग्राम पंचायतों में प्रधान ग्राम व क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिपं सदस्य पद के लिए हुआ मतदान दो मई को होगी मतगणना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:15 AM (IST)
मतपेटिकाओं में 11945 प्रत्याशियों का भाग्य बंद
मतपेटिकाओं में 11945 प्रत्याशियों का भाग्य बंद

जासं, मैनपुरी: सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए गांव-गांव जमकर मतदान हुआ। सुबह से शाम तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान के प्रति मतदाताओं के उत्साह को बयां करती रहीं। जिले के 12.20 लाख मतदाताओं ने प्रधान, ग्राम सदस्य पद के अलावा क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले। इसी के साथ 11945 दावेदारों की किस्तम भी मतपेटिकाओं में बंद हो गई। अब दो मई को होने वाली मतगणना के बाद तय होगा कि बाजी किसके हाथ लगी। जिले की 549 ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के अलावा जिला पंचायत के तीस सदस्य पदों के अलावा क्षेत्र पंचायत के 761 और 6965 ग्राम सदस्यों के लिए मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के साथ सोमवार सात बजे से 982 मतदान केंद्रों के 2085 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह कुछ सुस्ती के बाद फिर तो मतदान का फीसद भी बढ़ता ही चला गया। शाम छह बजे के बाद भी तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में लगकर वोट डालने का इंतजार करते देखे गए। -

प्रेक्षक और अफसरों ने भरी दौड़-

मतदान को शांति से कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद अनिल कुमार यादव के अलावा डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अविनाश पांडेय, एडीएम बी. राम, एसडीएम सदर ऋषिराज आदि अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर इंतजामों का जायजा लेने को दौड़ भाग करते रहे।

-

सीडीओ ने कंट्रोल रूम में संभाला मोर्चा-

पंचायत चुनाव पर निगाह रखने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का इंतजाम सीडीओ ईशा प्रिया ने संभाला। यहां उन्होंने जिले भर से आने वाली शिकायतों का निराकरण भी कराया।

ब्लाकवार पदों के प्रत्याशी-

ब्लाक- प्रधान पद- प्रत्याशी-

मैनपुरी- 48- 441

सुल्तानगंज- 71 - 792

बेवर- 87- 662

जागीर-37 - 338

कुरावली- 64 -517

घिरोर- 57 - 494

किशनी-62 - 596

करहल-65 - 475

बरनाहल-58 - 535

--

नौ ब्लाक- 549-4850

--

क्षेत्र पंचायत सदस्य-

पद- 761-

दावेदार- 3417

---

ग्राम पंचायत सदस्य-

पद- 6965

प्रत्याशी- 3311

--

जिला पंचायत सदस्य-

पद - 30

प्रत्याशी- 367

-

कुल मतदाता-12.20 लाख

chat bot
आपका साथी