अफसरों ने देखे इंतजाम, जांच के बाद मिला प्रवेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान डीएम और सीडीओ ने जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर व्यवस्थाएं परखी। एडीएम और एसडीएम ने कलक्ट्रेट पर नामांकन की व्यवस्था संभाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:12 PM (IST)
अफसरों ने देखे इंतजाम, जांच के बाद मिला प्रवेश
अफसरों ने देखे इंतजाम, जांच के बाद मिला प्रवेश

जासं, मैनपुरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को नामांकन के पहले दिन दावेदार और समर्थकों को पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच से गुजरना पड़ा। डीएम और सीडीओ ने जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर सुरक्षा और दूसरे इंतजाम परखे तो एडीएम और एसडीएम ने कलक्ट्रेट में व्यवस्था संभाली। दावेदार और समर्थकों को डीएफएमडी से जांच के बाद नामांकन को भेजा गया।

जिले में बुधवार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का काम शुरू हुआ। कलक्ट्रेट स्थित एडीएम न्यायालय कक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सुबह दस बजे से पहले ही दावेदार और समर्थक नामांकन पत्र जमा करने को एकत्र हो गए। यहां लाइन लगाकर दो-दो दावेदारों को समर्थकों के साथ प्रवेश दिया गया। दोपहर से पहले तो यहां खूब भीड़ हो गई तो एडीएम बी. राम और एसडीएम सदर ऋषिराज ने व्यवस्था संभाली। इसी दौरान आए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नामांकन पत्र जमा करने आए लोगों को धैर्य से दूरी बनाकर पर्चा जमा कराने को कहा। दोपहर में एएसपी मधुबन कुमार सिंह ने भी इंतजाम देखे, इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम को धता बता रहे लोगों को दूरी बनाकर खड़े रहने को कहा। डीएफएमडी से जांच के बाद मिला प्रवेश

कलक्ट्रेट और ब्लाक पर आने वाले दावेदार और प्रस्तावक को डीएफएमडी से जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। सुबह से दोपहर तक इसे लेकर पुलिस सर्तक दिखी। शाम होने से पहले तो ऐसे नियम हवा नजर आए। इंतजामों से हुए परेशान

कलक्ट्रेट पर नामांकन करने वालों को मुख्य गेट से वापस लौटाया गया, अन्य गेट से जाने को कह दिया। डीएसओ कार्यालय वाले गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया गया। ऐसे में लोगों को मुख्य डाकघर वाले रास्ते से जाना पड़ा, इस वजह दिक्कत भी हुई। सीडीओ ने परखे इंतजाम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी- सीडीओ ईशा प्रिया ने भी नामांकन के इंतजाम परखे। ब्लाक मुख्यालयों का दौरा कर अधीनस्थों को बेहतर इंतजाम करने को कहा। इस दौरान उन्होंने नामाकंन के लिए ब्लाक में बनाई व्यवस्था भी देखी।

chat bot
आपका साथी