फर्जी आइएएस बनकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा शातिर

एसडीएम और तहसीलदार को शासन में तैनात वरिष्ठ आइएएस के नाम से काल करने वाले पर भोगांव थाना में दर्ज हुई एफआइआर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:56 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:56 AM (IST)
फर्जी आइएएस बनकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा शातिर
फर्जी आइएएस बनकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा शातिर

संसू, भोगांव : शासन में तैनात वरिष्ठ आइएएस के नाम से फर्जी काल कर एसडीएम और तहसीलदार को गुमराह करने वाले अज्ञात शातिर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने शातिर का पता लगाने के लिए सर्विलांस सेल का सहारा लिया है।

बीते 30 मई को एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार सोनी व तहसीलदार भोगांव के सरकारी सीयूजी मोबाइल पर एक काल आया। कालर ने अपना नाम वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूर्व प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा और जिले की विभिन्न तहसीलों में तैनात एसडीएम और तहसीलदारों के बावत जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। फर्जी कालर ने इस संबंध में एसडीएम को निर्देशित किया कि वह अपने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों से उनसे बात करने को कहें। संदेह होने पर एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने पूरे प्रकरण से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को अवगत कराया। डीएम ने वरिष्ठ आइएएस सुरेश चंद्रा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कई जिलों में उनके नाम से फर्जी काल की जा रही हैं। इस मामले में डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने रविवार रात भोगांव थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अनुचित दबाव बनाने की एफआइआर दर्ज कराई है। मामला प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर शातिर की तलाश शुरू कर दी है। फर्जी कालर की लोकेशन और विवरण जानने के लिए पुलिस ने सर्विलांस सेल से संपर्क किया है। इंस्पेक्टर विजय गौतम ने बताया कि शातिर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी