कोरोना थमा तो बढ़ने लगा फंगल इन्फेक्शन

जासं मैनपुरी कोरोना के थमने के बाद अब फंगल इन्फेक्शन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 02:23 AM (IST)
कोरोना थमा तो बढ़ने लगा फंगल इन्फेक्शन
कोरोना थमा तो बढ़ने लगा फंगल इन्फेक्शन

जासं, मैनपुरी : कोरोना के थमने के बाद अब फंगल इन्फेक्शन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उमस भरी गर्मी में शरीर पर पसीना जमने की वजह से यह समस्या और ज्यादा हो रही है। अलग-अलग प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याएं लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

जिला अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. गौरांग गुप्ता का कहना है कि फंगल इन्फेक्शन एक प्रकार की चकतों के साथ होने वाली खुजली है जिसमें चकतों के आसपास लाल रंग के निशान बन जाते हैं। लगातार खुजलाने की वजह से इनमें खून निकलने लगता है जो बाद में समस्या बढ़ाता है। लगातार पसीना जमने और बाद में सूखने की वजह से कई हिस्सों में बैक्टीरिया पनपते हैं। ये जानलेवा तो नहीं होते, लेकिन समय से उपचार नहीं कराने पर तेजी से शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगते हैं। प्रभावित जगह की त्वचा को नष्ट करने लगते हैं, जिससे उस जगह पर घाव बन जाता है। ये बाद में समस्या पैदा करता है। डायबिटीज के मरीजों में इस इन्फेक्शन क खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि इन दिनों ओपीडी में रोजाना लगभग आधा सैकड़ा मरीज इस समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। कहां-कहां हो सकता है फंगल इन्फेक्शन

सिर, हथेली, पेट, चेहरा, नाखून, उंगलियां, गर्दन के अलावा शरीर के उन हिस्सों पर भी फंगल इन्फेक्शन होता है। इसके अलावा उन हिस्सों में इसके फैलने की संभावना ज्यादा रहती है जिनमें पसीना ज्यादा आता है। इन बातों का रखें ख्याल

- प्रतिदिन नहाएं और शरीर की नमी को अच्छी तरह से साफ करते रहें।

- गीले और नम कपड़ों को पहनने से बचें।

- साबुन, तौलिया या फिर अन्य उपयोग की गई चीजों को एक-दूसरे से साझा न करें।

- सूती और ढीले कपडे़ ही पहनें। मनमाना उपचार कर सकता है नुकसान

त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है कि अधिकांश लोग मेडिकल स्टोर से मनमाने ढंग से दवाएं लेते हैं। मरहम आदि का इस्तेमाल करते हैं। यह नुकसानदेह हो सकता है। इन दवाओं के विपरीत प्रभाव होने से दूसरी समस्याओं के बनने का खतरा रहता है।

chat bot
आपका साथी