अब पेपर के बीच में मिलेगा लंच ब्रेक

डायबिटिक परीक्षार्थी कक्ष में स्नैक्स साथ ले जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान दो मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST)
अब पेपर के बीच में मिलेगा लंच ब्रेक
अब पेपर के बीच में मिलेगा लंच ब्रेक

जासं, मैनपुरी: यदि आपका बच्चा डायबिटिक है और आपको परीक्षाओं के दौरान उसके शुगर लेवल को लेकर आशंका है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई ने मधुमेह पीड़ित विद्यार्थियों के लिए नियमों में थोड़ी ढील दी है। ऐसे परीक्षार्थी अब परीक्षा कक्ष में अपने साथ खाद्य सामग्री ले जा सकते हैं। उन्हें परीक्षा के बीच में दो मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा, जिस दौरान इनका सेवन कर सकते हैं।

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने इस बार डायबिटिक विद्यार्थियों की सेहत को भी ध्यान में रखा है। व्यवस्था के तहत यदि कोई परीक्षार्थी डायबिटीज रोग से ग्रसित है तो वह अपने साथ परीक्षा कक्ष में स्नैक्स आदि लेकर जा सकता है। बोर्ड के जिला को-आर्डिनेटर डा. राममोहन बताया कि ऐसा बीमार विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखकर किया गया है। बदलती जीवनशैली में कम उम्र के बच्चों को भी डायबिटीज की शिकायत है। यदि कोई परीक्षार्थी इस बीमारी से जूझ रहा है तो उसे नियमानुसार राहत दी जाएगी। परीक्षार्थी अपनी सीट पर बैठकर ही स्नैक्स आदि खा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूं ही नहीं मिलेगा सुविधा का लाभ

डा. राममोहन का कहना है कि इसके लिए विद्यार्थी को परीक्षा से पहले ही मेडिकल रिपोर्ट दिखानी होगी। तत्काल की रिपोर्ट के साथ पुरानी जांच रिपोर्ट को भी साथ लाना होगा। जांच रिपोर्ट के साथ चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवाएं भी दिखानी होंगी। कुछ सामान्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही विद्यार्थी को इसकी अनुमति दी जाएगी। लगातार घटता-बढ़ता रहता है शुगर लेवल

सैफई मेडिकल कालेज के एमडी मेडिसन डा. सुशील यादव का कहना है कि इस बीमारी में मरीज को एक साथ भोजन करने के बजाय नियमित अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा खाने की सलाह दी जाती है। शुगर लेवल लगातार घटता-बढ़ता रहता है। ऐसे में जरूरी है कि मरीज को थोडे़-थोडे़ अंतराल में कुछ न कुछ खाने को दिया जाए।

chat bot
आपका साथी