अब जनप्रतिनिधियों को भी देनी होगी हर काम की जानकारी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:21 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:21 AM (IST)
अब जनप्रतिनिधियों को भी देनी होगी हर काम की जानकारी
अब जनप्रतिनिधियों को भी देनी होगी हर काम की जानकारी

जासं, मैनपुरी: जिले में होने वाले हर छोटे-बडे़ काम अब बिजली विभाग गुपचुप ढंग से नहीं करा सकेगा। हर एक काम की जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी देनी होगी। इतना ही नहीं उन्होंने बार-बार होने वाले फाल्ट और बिजली कटौती को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए बेहतर आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार की दोपहर बाद वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में होने वाले फाल्ट को रोकने के लिए सभी लाइनों की कांबिग शुरू कराई जाए। जहां भी जर्जर तार हैं, उन्हें बदलवाया जाए। जर्जर पोल आंधी और तूफान में अक्सर धराशायी होते हैं, जिससे जनहानि की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए पहले ही प्रबंध कराए जाएं। फाल्ट को लेकर लोगों द्वारा आए दिन शिकायतें की जा रही हैं कि शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं मिल रही है। स्थानीय स्तर पर फाल्ट का समाधान कराया जाए। आपूर्ति का जो शेड्यूल निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार बिजली देनी ही होगी। उन्होंने कहा कि अब शहर या गांव में जहां भी छोटे-बडे़ काम कराए जाएंगे, उनकी विधिवत जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देनी होगी। यदि जन प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण की इच्छा जाहिर की जाती है तो विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण भी कराया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता को लेकर यदि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा शिकायत की जाएगी तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए उनकी जांच कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है। प्राथमिकता में फाल्ट को दुरुस्त करना शामिल है।

chat bot
आपका साथी