अब रोजाना होगी 4320 लोगों की कोविड जांच

सीएमओ ने कोविड जांच के लिए सभी सीएचसी पीएचसी व अस्पतालों को नया लक्ष्य सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:04 AM (IST)
अब रोजाना होगी 4320 लोगों की कोविड जांच
अब रोजाना होगी 4320 लोगों की कोविड जांच

जासं, मैनपुरी: कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अब स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से जांच पर जोर दे रहा है। जिले में प्रतिदिन 4320 लोगों की सैंपलिग कर उनकी जांच कराई जाएगी। सीएमओ ने इसके लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए टीमों को लक्ष्य सौंपा है।

शासन के निर्देश हैं कि कोरोना की पहचान के लिए सिर्फ सैंपलिग ही एकमात्र माध्यम है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि शासन के निर्देश के अनुसार सैंपलिग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। कुल 16 स्थानों पर सैंपलिग की व्यवस्था कराई गई है। हमारी रैपिड रिस्पांस टीमों के साथ लैब तकनीशियन भी साथ होंगे। प्रतिदिन इन टीमों की मदद से जिलेभर से 4320 लोगों के सैंपल एकत्र किए जाएंगे। इनमें से यदि किसी में कोरोना का संक्रमण मिलेगा तो मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार दिया जाएगा। इस बार सभी सीएचसी के अलावा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में भी जांच की सुविधा दी गई है। यदि किसी को स्वयं में लक्षण महसूस होते हैं तो वे इन स्थानों पर पहुंचकर अपनी जांच करा सकते हैं। ये है स्वास्थ्य टीमों के नए लक्ष्य

कलेक्शन सेंटरों के नाम, आरटी-पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट, कुल जांच

सीएमओ कार्यालय, 250, 250, 475

जिला अस्पताल, 300, 20, 320

महिला अस्पताल, 100, 100, 200

सीएचसी करहल, 120, 150, 270

सीएचसी किशनी, 120, 150, 270

सीएचसी कुचेला, 120, 150, 270

सीएचसी जागीर, 120, 150, 270

सीएचसी बेवर, 120, 150, 270

सीएचसी कुरावली, 120, 150, 270

सीएचसी भोगांव, 120, 150, 270

सीएचसी घिरोर, 120, 150, 270

सीएचसी सुल्तानगंज, 120, 150, 270

सीएचसी बरनाहल, 120, 150, 270

न्यू पीएचसी आगरा रोड, 100, 100, 200

न्यूपीएचसी हिदपुरम, 100, 100, 200

न्यू पीएचसी भोगांव, 100, 100, 200

कुल, 2150, 2150, 4320

chat bot
आपका साथी