गेहूं खरीद के बाद किसानों के भुगतान में हो रही देरी

सरकारी क्रय केंद्रों पर दो सप्ताह पहले की थी गेहूं की बिक्री बेचने वाले किसानों की धनराशि चल रही बकाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:28 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:28 AM (IST)
गेहूं खरीद के बाद किसानों के भुगतान में हो रही देरी
गेहूं खरीद के बाद किसानों के भुगतान में हो रही देरी

संसू, भोगांव : सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के बाद किसानों के भुगतान में देरी हो रही है। पर्याप्त बजट न मिल पाने से खरीद एजेंसियों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया चल रहा है। दो सप्ताह पहले गेहूं की बिक्री करने वाले किसानों को फिलहाल भुगतान मिलने का इंतजार है।

इस बार जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के पिछले रिकार्ड टूट गए हैं। बंपर पैदावार के बाद किसानों ने खरीद केंद्रों पर जमकर गेहूं की बिक्री की। शुरूआती दौर में गेहूं की बिक्री करने के तुरंत बाद किसानों को भुगतान में परेशानी नहीं हुई। लेकिन, अब गेहूं खरीद के अंतिम चरण में पहुंचते ही बिक्री करने वाले किसानों को धनराशि के भुगतान में मुश्किलें आने लगी हैं। विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्रों पर बिक्री करने वाले किसानों को दो सप्ताह बाद भी उनका उपज का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। भुगतान पाने के लिए किसानों को केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बजट के अभाव का हवाला देकर किसानों को फिलहाल जल्द भुगतान का भरोसा दिया जा रहा है। क्रय केंद्र के प्रभारी लगातार इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। जिले में अधिकांश केंद्रों पर मई के अंत में बिक्री करने वाले किसानों को भुगतान मिलने का इंतजार है। इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी उदित नारायण सिंह ने बताया कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट मिलते ही किसानों के खातों में धनराशि भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी