जीरियाटिक वार्ड में रात्रि 10 बजे तक वैक्सीनेशन

जिले में जीरियाटिक वार्ड को बनाया गया केंद्र रात 10 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 06:16 AM (IST)
जीरियाटिक वार्ड में रात्रि 10 बजे तक वैक्सीनेशन
जीरियाटिक वार्ड में रात्रि 10 बजे तक वैक्सीनेशन

जासं, मैनपुरी: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब आखिरी वार की तैयारी है। यह वार सटीक बैठे, इसके लिए अब शासन ने वैक्सीनेशन की नाइट सर्विस की शुरुआत कराई है। जिले में फिलहाल जीरियाटिक वार्ड को ही एकमात्र केंद्र बनाया गया है। यहां रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएमओ डा. पीपी सिंह का कहना है कि जिले में अब तक 12,00,345 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह संख्या अब भी कम है। शासन के निर्देश पर सभी लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना है। लोगों की सुविधा को देखते हुए अब शहर में रात तक वैक्सीनेशन लगाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला अस्पताल के जीरियाटिक वार्ड में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक अब वैक्सीन लगाई जाएगी। दो अलग-अलग शिफ्टों में स्टाफ को तैनात किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकता है। डा. आरके सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

जिला अस्पताल और बर्न वार्ड में वैक्सीनेशन की व्यवस्था शुरुआत से ही डा. आरके सिंह देख रहे हैं। यहां रात्रि वैक्सीनेशन के लिए भी उन्हें ही नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्धारित समय तक अस्पताल के इस वार्ड का संचालन कराया जाएगा। 200 डोज प्रतिदिन का टारगेट

इस केंद्र पर प्रतिदिन 200 डोज का टारगेट निर्धारित किया गया है। जिम्मेदारों से अपील की गई है कि वे भी प्रयास करें। वहीं स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे इस केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। सीएमओ का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन हैं। रिस्पांस मिला तो बढ़ाएंगे सेंटर

सीएमओ का कहना है कि यदि इस केंद्र पर वैक्सीनेशन का रिस्पांस अच्छा रहता है और पर्याप्त लोग पहुंचते हैं तो जिले में अन्य स्थानों पर भी नाइट सर्विस की सुविधा कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी