राज्यसभा सदस्य ने देखी सीएचसी की व्यवस्था

प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब पार्टी पदाधिकाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:39 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:39 AM (IST)
राज्यसभा सदस्य ने देखी सीएचसी की व्यवस्था
राज्यसभा सदस्य ने देखी सीएचसी की व्यवस्था

संसू, अजीतगंज (मैनपुरी) : प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब पार्टी पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करने होंगे। इसमे ग्रामीणों का सहयोग सबसे जरूरी है। जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन लोगों को अपने अनुभव साझा करने के साथ अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने वैक्सीन की अब तक की प्रगति की जानकारी की। स्वास्थ्य अधिकारियों को फीसद बढ़ाने के निर्देश दिए। पार्टी के पदाधिकारी भी मिलकर क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करें। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव, अरविद गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप यादव, अतुल कुमार, हरिनंदन, अतुलदीप, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।

चार में मिला कोरोना का वायरस, तीन ठीक हुए:

कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। चौबीस घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर 3154 लोगों का एंटीजेन टेस्ट कराया गया। जिसमें सिर्फ चार लोगों में ही कोरोना के वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब वायरस ने पैर पसारे हैं। लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। यदि ऐसी ही लापरवाही रही तो संक्रमण दोबारा फैल सकता है। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है। चौबीस घंटों में तीन लोग ठीक होकर होम आइसोलेशन से बाहर आए हैं। होम आइसोलेशन में रहने वालों को सतर्कता बरतनी होगी। ज्यादातर लोगों को पोस्ट कोविड का खतरा बना रहता है। इलाज के दौरान जिले में एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। कोरोना मीटर

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक) - 28693

आज जांच - 3154

कुल केस (एक अप्रैल से अब तक) - 6646

आज केस - 04

स्वस्थ हुए - 03

सक्रिय केस - 97

आज मृत्यु - 01

chat bot
आपका साथी