साहब, राशन डीलर करता है अभद्रता

राशन डीलर पर मनमानी का आरोप लगा विकास खंड किशनी के मौजा ढकरोई के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। ग्रामीणों ने स्थलीय सत्यापन कराए जाने की गुहार भी लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:21 PM (IST)
साहब, राशन डीलर करता है अभद्रता
साहब, राशन डीलर करता है अभद्रता

जासं, मैनपुरी: विकास खंड किशनी के मौजा ढकरोई के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर मनमानी का आरोप लगाया। जिलाधिकारी से शिकायत कर स्थलीय सत्यापन कराने की गुहार लगाई।

कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि याकूब राशन की दुकान का संचालन करते हैं। आरोप है कि न तो समय पर राशन का वितरण करते हैं और न ही तिथियों को सार्वजनिक किया जाता है। कई गांव वालों के कार्ड अपने पास रख लिए हैं, जिनके नाम पर राशन तो चढ़ा दिया जाता है लेकिन लाभार्थियों को उनका लाभ नहीं मिलता। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे इसका विरोध करते हैं तो डीलर द्वारा दबंगई दिखाकर हम लोगों को वहां से भगा दिया जाता है। कई बार शिकायतों के बावजूद आज तक कोई निराकरण नहीं हो सका है। शिकायत करने वालों में पातीराम, महेंद्र, मुकेश कुमार, विनीता देवी, हरिकिशन, अन्नपूर्णा, मिथलेश कुमारी, कलक्टर ¨सह, सरोजिनी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी