बुखार से महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार

गांव फतेहजंपुर में बुखार से दर्जनों ग्रामीण बीमार नहीं पहुंची टीम।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:54 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:54 AM (IST)
बुखार से महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार
बुखार से महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार

मैनपुरी, जागरण संवाददाता: बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कुरावली के गांव फतेहजंपुर में बुखार से लोग परेशान हैं। मुन्नी देवी (50) पत्नी शिवराज को चार दिन से लगातार बुखार आ रहा था। स्वजन पहले सीएचसी पर ले गये, लेकिन राहत नहीं मिली। बाद में आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए थे। यहां भी तबियत बिगड़ती गई। गुरुवार की रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं गांव में श्रद्धा, राजदीप, महेश कुमार, जाहर सिंह, ललिता, शारदा, पवन, शीतला, मोहिनी, विशेष, सुखदेवी, निक्की, रीना, सत्यवती, प्रमोद कुमार समेत दर्जनों लोग बीमार हैं। इनमें से कई लोगों को आगरा के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पेट दर्द और बुखार से दो की मौत: जासं, मैनपुरी : बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सुन्नामई निवासी रामसनेही (60) को पेट दर्द होने पर स्वजन ने गुरुवार की शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। औंछा थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर निवासी नन्हीं देवी (28) पत्नी घनश्याम को भी बुखार और पेट दर्द की वजह से स्वजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी