विकास में मैनपुरी ने बढ़ाए तीन कदम

शासन ने विकास कार्यक्रमों की ताजा रेटिग जारी की है। प्रदेश में और सुधार के साथ मैनपुरी तीन कदम और आगे बढ़ा है। मंडल में भी जिला दूसरे पायदार पर रहा है। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यक्रमों की प्रगति और सुधारने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:00 AM (IST)
विकास में मैनपुरी ने बढ़ाए तीन कदम
विकास में मैनपुरी ने बढ़ाए तीन कदम

जासं, मैनपुरी: शासन ने विकास कार्यक्रमों की ताजा रेटिग जारी की है। प्रदेश में और सुधार के साथ मैनपुरी तीन कदम और आगे बढ़ा है। मंडल में भी जिला दूसरे पायदार पर रहा है। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यक्रमों की प्रगति और सुधारने को कहा है।

कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग हर माह जिलों की विकास कार्यक्रमों की श्रेणी जारी करता है। 51 बिदुओं पर जारी होने वाली इस रेटिग में जिलों में संचालित विकास कार्यक्रमों की मौजूद स्थिति भी सामन आती है। बीते माह अगस्त में जारी जुलाई के विकास कार्यक्रमों में मैनपुरी जिला 69.77 फीसद के साथ प्रदेश में 41 वें नंबर रहा था। अगस्त माह की जारी श्रेणी में मैनपुरी और सुधार करके 38 वें स्थान पर पहुंच गया है। इस माह इन विकास कार्यक्रमों में जिले को 80.89 फीसद अंक हासिल हुए हैं। मंडल में दूसरा स्थान

विकास कार्यक्रमों की इस रेटिग में जिला मंडल में दूसरे स्थान पर आया है, जबकि बीते महीने में यह पीछे था। पहले नंबर पर मथुरा रहा है, जो प्रदेश में 32 वें नंबर पर रहा है। प्रदेश में 41 वें स्थान पर रहा फीरोजाबाद तीसरे और 46 वें स्थान पर रहा आगरा मंडल में सबसे पीछे रहा है। इन कार्यक्रमों में ए श्रेणी

मैनपुरी को 35 कार्यक्रमों में ए श्रेणी मिली है। इनमें कन्या सुमंगला योजना, पीएम आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोवंश सुपुर्दगी, पीएम किसान सम्मान निधि और सामुदायिक शौचालय आदि हैं।

दो में बी, तीन में सी

विकास योजना में जिले को दो कार्यक्रमों में बी और तीन में सी श्रेणी मिली है, जबकि छह में एन श्रेणी दी गई है। और बेहतर करेंगे

बी, सी और डी श्रेणी वाले विकास कार्यक्रमों की प्रगति सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगले माह और बेहतर करने को कहा है। जल्द ही जिला इस सूची में आगे बढ़ेगा।

विनोद कुमार, सीडीओ।

chat bot
आपका साथी