पेंशन के बहाने कराया नेत्रहीन की जमीन का बैनामा

आरोपितों ने नेत्रहीन को पेंशन दिलाने का भरोसा दिया और धोखे से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:32 AM (IST)
पेंशन के बहाने कराया नेत्रहीन की जमीन का बैनामा
पेंशन के बहाने कराया नेत्रहीन की जमीन का बैनामा

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : आरोपितों ने नेत्रहीन को पेंशन दिलाने का भरोसा दिया और धोखे से उसकी जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। जानकारी होने पर एक साल बाद पीड़ित नेत्रहीन ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना भोगांव के गांव नगला बलू निवासी रोहिताश नेत्रहीन हैं। उनके मुताबिक एक साल पहले गांव के आरोपित उन्हें पेंशन दिलाने के बहाने अपने साथ लिवा ले गए। उससे कुछ कागजों पर निशानी अंगूठा लगवा लिया था। उसे दिखाई नहीं देता, इसीलिए समझ नहीं सका कि आरोपित उसके अंगूठे की निशानी बैनामा के कागजों पर लगवा रहे हैं। कुछ दिन पहले गांव में बैनामा को लेकर चर्चा हुई तो उसने रजिस्ट्री कार्यालय जाकर जानकारी की। तब उसे पता चला कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर उसकी जमीन का बैनामा करवा लिया है। पीड़ित नेत्रहीन ने एसपी से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी