किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

मैनपुरी जागरण टीम। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को जिले में कुछ स्थानों पर सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों का समर्थन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:55 AM (IST)
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

मैनपुरी, जागरण टीम। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को जिले में कुछ स्थानों पर सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों का समर्थन किया गया।

एमएलसी अरविद यादव तिरंगा लगाकर तीन दर्जन ट्रैक्टरों, बाइक और कारों के साथ बाइपास मार्ग से गढि़या चौराहा, नगला कुरियन, नगला भदौरिया, गढि़या गीजा होते हुए सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश का किसान हमारा अन्नदाता है। अपनी मांगों के समर्थन में अन्नदाता शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बिल्लू यादव, अजब सिंह यादव, ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप पाल, अवनीश यादव, डीपी यादव, उमेश शुक्ला, हरिगोविद यादव, विपिन पांडेय, अनेश यादव, राकेश यादव, वीरपाल यादव, ब्रजनंदन यादव, शिशुपाल यादव, खेतपाल यादव, राजीव यादव, रामनरेश यादव, रवी यादव, प्रिस यादव, सिकी यादव शामिल रहे।

बरनाहल : क्षेत्र के गांव दिहुली, नगला खुशहाल, नगला अतिराम, नगला जोरे, नगला रमू, कैलाशपुर और अन्य गांवों के किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए सैफई के लिए रवाना हुए। इस दौरान नीरज यादव, अरुण कुमार, रवि कुमार, श्याम सिंह, धर्मसिंह और अन्य किसान मौजूद थे।

किशनी : क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर, बसैत, बरहा व अन्य गांवों के किसानों ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों में तिरंगा झंडे लगाकर रैली निकाली। इस दौरान गौरव दयाल बाल्मीक, डैनी यादव, रामबाबू सविता, भूरे, विपिन, प्रशांत, मनोज, अभिलाख, मनी यादव, अभिषेक, रिकू, सौरभ, छोटेलाल, बबलू दिवाकर, विनोद यादव, सिपी, राजा यादव, रानू जाटव, वीरा यादव, बंटू यादव मौजूद रहे। व्यापारियों के पंजीकरण को लगेंगे विशेष कैंप

मैनपुरी : व्यापारियों के पंजीकरण के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य केसी यादव ने बताया कि 29 जनवरी को शहर में क्रिश्चियन तिराहा, 30 को बड़ा चौराहा, एक फरवरी को करहल चौराहा, दो को कस्बा करहल, तीन को ज्योती तिराहा शहर मैनपुरी, चार को भामाशाह मार्केट कुरावली, पांच को छिबरामऊ रोड बेवर, छह को कुसमरा चौराहा, आठ को किशनी थाने के सामने, नौ को बरनाहल थाने के सामने, 10 को भोगांव, 11 को निहाल गली घिरोर और 12 फरवरी को आलीपुर खेड़ा में शिविर आयोजित होंगे। जासं,

chat bot
आपका साथी