शहर में निकाला गया अलम का जुलूस

बड़ा इमामबाड़ा से अलम का जुलूस शानो शौकत के साथ निकाला गया। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:26 PM (IST)
शहर में निकाला गया अलम का जुलूस
शहर में निकाला गया अलम का जुलूस

जेएनएन, मैनपुरी: शहर के बड़ा इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला गया। हाथ में अलम लिए मातम की ध्वनियों पर समुदाय के लोगों ने शहर का भ्रमण किया। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद आजम खां ने बताया कि आज मोहर्रम की पहली तारीख है। आज से ही इस्लामी साल की शुरुआत होती है और कुर्बानी पर खत्म होती है। जुलूस आगरा रोड, बड़ा चौराहा, संता बसंता चौराहा, लेनगंज होता हुआ इमामबाड़ा पर समाप्त हुई। इस दौरान सलमान, पप्पू खां, वली मुहम्मद, अबदुल कय्यूम, नदीम इलाही, असलम आदि मौजूद रहे।

भोगांव : नगर में शाम पांच बजे अलम का जुलूस ताजियेदार मुहल्ला करियानीम निवासी शकील अहमद के आवास से बैंडबाजों के साथ निकला। यहां से जुलूस सब्जी मंडी चौराहा पर चौराहा पर पहुंचा। जहां उत्साही नवयुवक ने अल्लाह हो अकबर के नारे लगाए। जुलूस जामा मस्जिद, छोटा बाजार, पीपल मंडी, मुहल्ला जौहरी, नद्दाफान, मुहल्ला चौधरी होता हुआ अपने मुकाम मुहल्ला करियानीम पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में मुफीद, नाजिम, नवीहुसैन, इदरीश, शेखा, इस्तकार, मुकीम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी