वैक्सीनेशन की 10 जिलों की समीक्षा में जिला फेल

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रगति की वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान आगरा के मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मैनपुरी की स्थिति पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:45 AM (IST)
वैक्सीनेशन की 10 जिलों की समीक्षा में जिला फेल
वैक्सीनेशन की 10 जिलों की समीक्षा में जिला फेल

जासं, मैनपुरी : वैक्सीनेशन की प्रगति जानने के लिए मंडलायुक्त ने 10 जिलों की समीक्षा की तो मैनपुरी फेल हो गया। इस पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी जताते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा अधीक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। इसका जवाब जिम्मेदारों को स्वयं डीएम के सामने पहुंचकर देना होगा।

वैक्सीनेशन को लेकर शासन बेहद गंभीर है। कैंप बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने के आदेश दिए गए हैं। 11 मई को आगरा के मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आसपास के 10 जिलों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रगति की वर्चुअल समीक्षा की। इसमें मैनपुरी की प्रगति सबसे खराब मिली है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए लापरवाही छोड़ने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया है कि अब यदि चिकित्सा अधीक्षकों या जिम्मेदारों के स्तर से लापरवाही संज्ञान में आती है और वैक्सीनेशन की प्रगति पर इसका प्रभाव पड़ता है तो संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, जिसका जवाब सभी को लिखित में डीएम के सामने पहुंचकर देना होगा। निरीक्षण के लिए टीम का हुआ गठन

सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि वैक्सीनेशन की प्रगति जांचने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। ये अधिकारी प्रतिदिन कम से कम दो केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे। जिन केंद्रों पर प्रगति कम मिलेगी, वहां की स्थिति बेहतर करने के लिए प्रयास कराए जाएंगे। इन्हें किया गया टीम में शामिल

नाम, पदनाम, आवंटित क्षेत्र

डा. जीपी शुक्ला, एसीएमओ, बेवर एवं मानपुरहरी

डा. राकेश कुमार, डीआइओ, कुरावली एवं औंछा

डा. राजीव राय, एसीएमओ, भोगांव एवं सुल्तानगंज

डा. संजीव राव बहादुर, एसीएमओ, जागीर एवं किशनी

डा. अनिल कुमार कुमार वर्मा, एसीएमओ, करहल एवं कुचेला

डा. आरपी सिंह, डीटीओ, गोधना, सलूकनगर, बरनाहल व घिरोर

chat bot
आपका साथी