समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें

अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:33 AM (IST)
समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें
समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। नया नियम लागू होने के बाद इस शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लोगों को जानकारी न होने के कारण कम संख्या में फरियादी शिकायतें लेकर थानों में पहुंचे।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने थाना भोगांव में शिकायतें सुनकर उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज और बीट कांस्टेबल को मौके पर भेजकर शिकायतों का समाधान कराया जाए। यदि भूमि विवाद को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है तो इस संबंध में आख्या दी जाए। थाना क्षेत्रों के टॉपटेन अपराधियों की नियमित निगरानी की जाए। उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो।

उप जिलाधिकारी आर-6 रजिस्टर की साप्ताहिक समीक्षा करें। पट्टे की जमीन पर पुन: कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाए। जिले के अन्य थानों में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बेवर में एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार सोनी और सीओ अमर बहादुर ने शिकायतें सुनीं।

chat bot
आपका साथी