डिस्कनेक्शन टीम को जान से मारने की धमकी, तहरीर दी

बकाए पर कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने घेरा मोबाइल फोन और अभिलेख छीने तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST)
डिस्कनेक्शन टीम को जान से मारने की धमकी, तहरीर दी
डिस्कनेक्शन टीम को जान से मारने की धमकी, तहरीर दी

जासं, मैनपुरी: 33 केवी विद्युत उपकेंद्र कोसमा (घिरोर) के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने सिरसागंज थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया है कि वे संविदा लाइनमैन सुमित कुमार, मान सिंह, नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को डिस्कनेक्शन अभियान की कार्रवाई करा रहे थे। गांव कपरावली, हाजीपुरनेरा निवासी उपभोक्ता राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह जिला फीरोजाबाद का 16960 रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था। मौके पर जांच की तो उनके यहां दो अतिरिक्त केबिल डालकर बिजली की चोरी भी पकड़ी गई। कटिया कनेक्शन काटने की कार्रवाई के दौरान राजेश कुमार ने अपने अज्ञात साथियों की मदद से लाठी-डंडों के बल पर टीम को घेर लिया। मोबाइल फोन और अभिलेख छीन लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह खुद को बचाकर टीम के सदस्यों ने अपनी जान बचाई है। घटना की तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी