कोरोना योद्धाओं का युवाओं ने किया सम्मान

शनिवार को नगर के सामाजिक संगठन द वॉइस ऑफ पब्लिक के युवाओं ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:34 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:34 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं का युवाओं ने किया सम्मान
कोरोना योद्धाओं का युवाओं ने किया सम्मान

मैनपुरी, जागरण संवाददाता: शनिवार को नगर के सामाजिक संगठन द वॉइस ऑफ पब्लिक के युवाओं ने कोरोना योद्धाओं का सम्मानित किया। इस दौरान आयोजकों ने प्रतीक चिह्न दिए।

संगठन ने एसडीएम अनिल कुमार कटियार, अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र, विकास खंड अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव, डॉ. प्रवीन कुमार यादव व थाना प्रभारी पहलवान सिंह को सम्मानित किया।

संगठन के युवाओं का कहना है कि एसडीएम अनिल कुमार कटियार के नेतृत्व में सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना के संकटकाल में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर संक्रमण फैलने से रोका। जिले में सबसे पहले घिरोर में ही तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। परंतु इसके बाद इसे नियंत्रित किया गया। हम सबको जागरूक रहकर जिम्मेदारी पूर्वक कोरोना संक्रमण को रोकना है।

कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव, सतीश मधुप, अक्षय जैन, मोहन चौहान, अंकित गुप्ता, रानेश तोमर, अभिषेक चौहान, विकास जैन, रुद्र प्रताप सिसोदिया, अभिषेक कुमार, पदम गुप्ता, शिवम गर्ग आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी