13 में मिला कोरोना, पांच को अस्पताल से छुट्टी

24 घंटों में मिले नए केस तीन एल-टू अस्पताल में किए भर्ती जिले में अभी 158 एक्टिव केस।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:58 AM (IST)
13 में मिला कोरोना, पांच को अस्पताल से छुट्टी
13 में मिला कोरोना, पांच को अस्पताल से छुट्टी

जासं, मैनपुरी : कोरोना को लेकर भले ही लोग बेफिक्र हो गए हों, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे में 13 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। जिले में अभी भी 158 एक्टिव केस हैं। घिरोर में दो, करहल में एक, कुरावली में दो और आठ मरीज शहर में मिले हैं। इनमें से ज्यादातर को होम क्वारंटाइन कराया गया है, जबकि तीन मरीजों को एल-2 में भर्ती किया गया है। एक्टिव केस में से 22 मरीजों को एल-2 कोविड केयर यूनिट में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को ठीक होने के बाद पांच मरीजों को एल-2 से छुट्टी दे दी गई।

सीएमओ ने किया कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण

शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डा. एके पांडेय ने कार्यालय कैंपस में संचालित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। जो भी मरीज होम आइसोलेट हैं, उन सभी से फोन पर बात करके सेहत की जानकारी लेते रहें। इसके अलावा फील्ड टीमों से भी संपर्क बनाए रखें। संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद उनके कांटेक्ट में आने वालों की तलाश कर उनकी सैंपलिग कराई जाए। लक्षण न मिलने पर भी कांटेक्ट वाले लोगों को कम से कम तीन दिन के लिए घर में रहने के लिए सलाह दी जाए।

chat bot
आपका साथी