कोरोना से एक मौत, प्रवक्ता समेत 12 लोग पाजिटिव

कोरोना संक्रमण के चलते चित्रगुप्त इंटर कालेज को किया गया बंद अधिकांश मरीज होम आइसोलेट कराए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:28 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:28 AM (IST)
कोरोना से एक मौत, प्रवक्ता समेत 12 लोग पाजिटिव
कोरोना से एक मौत, प्रवक्ता समेत 12 लोग पाजिटिव

संसू, भोगांव: अक्टूबर के शुरुआत में काबू में रहा कोरोना का ग्राफ महीने के अंत में काफी हद तक नियंत्रण में है। बुधवार को गांव मधाऊ में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कोरोना जांच कराने वाले शहर के दो प्रवक्ताओं समेत 12 नए लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से अधिकांश को होम आइसोलेट कराया गया है।

जिले में कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और लोगों की जागरूकता के चलते निरंतर काबू में आ रहा है। कोरोना जांच कराने वाले शहर के चित्रगुप्त इंटर कालेज की महिला व एक अन्य प्रवक्ता, कलक्ट्रेट की महिलाकर्मी, चित्रगुप्त इंटर कालेज के एक कर्मचारी, चांदेश्वर रोड पर दो कर्मचारियों समेत जागीर क्षेत्र के गांव अजीतगंज व मेरापुर गुजराती में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। नए मरीजों को सीएमओ डा. एके पांडेय की निगरानी में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, एसीएमओ डा. राकेश कुमार, डा. अजय भदौरिया आदि की टीमों ने आइसोलेट कराया।

chat bot
आपका साथी