लॉर्ड कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर क्लब को दो रनों से हराया

एसबीआरएल स्कूल में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन देखने को मिला रोचक मुकाबला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:23 AM (IST)
लॉर्ड कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर क्लब को दो रनों से हराया
लॉर्ड कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर क्लब को दो रनों से हराया

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। शहर के एसबीआरएल स्कूल में अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन लॉर्ड कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने रॉयल चैलेंजर क्लब को दो रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के ओपनर हर्ष चौहान ने 10 आयुष चौहान ने 12, विक्रांत यादव 21 मयंक ने 38, विपिन ने 15 रन बनाए। टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रनों का लक्ष्य दिया। रॉयल क्लब के बॉलर यश ने दो, अंकित ने दो, हैप्पी ने तीन विकेट चटकाए। रॉयल क्लब के ओपनर अमन ने 24, हिमांशु ने 20 अंशुल ने 25 व हैप्पी ने 15 रनों की शानदार पारी खेली। टीम 20 ओवरों में ही 136 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते उसे दो रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। लॉर्ड कृष्णा के बॉलर विपिन ने दो, रजत ने दो, विक्रांत व प्रांशू ने भी दो विकेट लिए। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच विपिन यादव को दिया गया। इस मौके पर मोहित प्रकाश, अमित यादव, ऋषभ कुमार मौजूद रहे। एक अन्य मैच सोनेट इलेविन और सुपर किग इलेविन के बीच खेला गया। सोनेट इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज विक्रांत यादव ने 38 रन, श्रीकांत ने 36 रन, रिषभ ने 9 रन, हर्ष गुप्ता ने 15 रन, कौशिक ने 19 रन, अभिषेक यादव ने 11 रन बनाए। टीम ने 20 ओवरों ने 164 रन बनाए। जबकि सुपर किग इलेविन के बॉलर विपिन व रजत ने 2-2 विकेट व सत्यम ने दो विकेट झटके। जबाव में खेलने उतरी सुपर किग इलेविन के ओपनर आयुष ने 11, विपिन ने 10, हिमांशु ने 15, सत्यम ने सात, अभिषेक ने 10 रन बनाए। टीम 10 विकेट खोकर 78 रनों पर ही सिमट गई। सुपर किग इलेविन को सोनेट इलेविन ने 86 रनों से कड़ी शिकस्त दी। सोनेट इलेविन के बॉलर रिषभ यादव ने पांच, कृष्णा ने तीन व श्रीकांत ने दो विकेट झटके। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिषभ को दिया गया। अंपायरिग अमनदीप व सरवर खान, स्कोरिग रवि यादव, कमेंटरी अभिजान व हार्दिक ने की। इस मौके पर ज्योति मिश्रा, अखिलेश यादव, विवेक यादव, रवि यादव व साकेत त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी