वैक्सीनेशन को विद्युतकर्मियों ने सीएमओ को लिखा पत्र

सीएमओ ने विद्युत कर्मचारियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जल्द कराने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 04:15 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 04:15 AM (IST)
वैक्सीनेशन को विद्युतकर्मियों ने सीएमओ को लिखा पत्र
वैक्सीनेशन को विद्युतकर्मियों ने सीएमओ को लिखा पत्र

जासं, मैनपुरी: जिले में वृहद स्तर पर एक जून से कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। विद्युतकर्मियों ने कोरोना काल में उपभोक्ताओं की सेवा की है, कई संक्रमित भी हुए। विद्युत संगठन द्वारा फील्ड में काम करने वाले विद्युतकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल करते हुए कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर सभी का वैक्सीनेशन एक साथ कराया जाए, ताकि सभी सुरक्षित रहें। इस संबंध में संगठन द्वारा सीएमओ को पत्र भेजा गया है।

विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की सेवा की है। सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में फील्ड में रहकर बेहतर आपूर्ति के लिए मशक्कत की। कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित भी हुए हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी देखरेख या सुध नहीं ली गई। शासन स्तर से सभी को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन विद्युतकर्मियों को अभी भी इससे वंचित रखा गया है। जिला सचिव देवेश कुमार सक्सेना का कहना है कि एक जून से देशभर में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। शासन स्तर से कैंप आयोजित कराकर विद्युत कर्मचारियों के लिए भी योजना बनाई गई है। उन्होंने सीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि विभाग में सब मिलाकर लगभग एक हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इन सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए कैंप का आयोजन कराया जाए, ताकि सभी को परिसर में ही वैक्सीन की सुविधा का लाभ मिल सके। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि सुविधानुसार तिथि निर्धारित कर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी। सभी कर्मचारियों को सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी