हरियाली से रही दूरी, हसरतें रह गईं अधूरी

हमारा शहर इंदौर क्यों नहीं इंदौर में खाली जगहों पर लोग उगाते हैं हरियाली मैनपुरी में अभी नहीं बदली है सोच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:40 AM (IST)
हरियाली से रही दूरी, हसरतें रह गईं अधूरी
हरियाली से रही दूरी, हसरतें रह गईं अधूरी

जासं, मैनपुरी : इंदौर शहर को स्वच्छता में पहला स्थान मिलना सिर्फ सफाई के बूते ही संभव नहीं हुआ है। वहां के लोग हरियाली को उगाने और उसे बचाने में भी खासी दिलचस्पी लेते हैं। शहर में जहां भी खाली जगह दिखती है वहां जगह के हिसाब से पौधे लगा देते हैं, लेकिन शहर मैनपुरी में हरियाली को लेकर लोगों की सोच अभी काफी पीछे है। यहां कागजों में पौधे रोपे जा रहे हैं। शहर में राधा रमन रोड, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, देवी रोड, जेल रोड, रेलवे स्टेशन रोड, करहल-इटावा रोड, आगरा रोड सहित शहर में दर्जनों ऐसे सार्वजनिक रास्ते हैं जहां जगह खाली पड़ी है। इस जगह पर लोगों द्वारा कहीं कूड़ा फेंका जा रहा है तो कहीं झाड़ियां उगी हैं। ज्यादातर रास्तों पर तो हथठेल वाले ने कब्जा कर रखा है। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर हरियाली और फुलवारी उगाने के लिए न तो पालिका प्रशासन के स्तर से प्रयास हुए और न ही किसी सामाजिक संस्था या प्रशासनिक स्तर पर। इंदौर से लेना होगा सबक

इंदौर में स्वच्छता के लिए स्थानीय लोग ही पहल करते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर फूल वाले पौधों के अलावा शो-प्लांट रोपित करते हैं। बुजुर्ग और युवाओं में इसके लिए ज्यादा जागरूकता दिखती है। सुबह सैर के साथ बुजुर्ग तिराहों-चौराहों पर रोपे गए पौधों की देखरेख करते हैं। वहां से गंदगी हटाते हैं। इसी सोच के साथ मैनपुरी के लोगों को भी स्वयं पहल करनी होगी। शुरुआत अपने घर के आसपास के स्थलों से ही करनी होगी। कोशिश की जाए कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक-एक पौधा जरूर रोपित करे। इन स्थानों पर होनी चाहिए पहल

शहर में राधा रमन रोड पर बीएसएनएल कार्यालय की चहारदीवारी के आसपास खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल पौधारोपण के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा जिला जेल के आसपास, जेल आवासों के आसपास बने फुटपाथों, फूलबाग के पास स्थित तिराहा, जिला अस्पताल परिसर में खाली पड़ी जगह, कचहरी रोड पर कोतवाली के बाहर खाली पड़ी जगह के अलावा दर्जनों ऐसे स्थान हैं जहां पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों की मदद से अभियान चलाकर सफाई करानी चाहिए। बाद में यहां हरियाली और फुलवारी उगानी चाहिए। स्वच्छता के प्रहरी

शहर के मुहल्ला खरगजीत नगर ऋषि आश्रम निवासी सुनील चौहान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे़ हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर वे लगातार सक्रिय रहे हैं। आश्रम परिसर में पौधरोपण की बात हो या फिर सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा निस्तारण की पहल, उन्होंने हमेशा ही हाथ बढ़ाए हैं। उनका कहना है कि हम सभी का अपने शहर के प्रति दायित्व है। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अच्छे कार्य की शुरुआत स्वयं से ही करनी होगी। उनका कहना है कि वे प्रतिदिन संघ की शाखा में आने वाले बच्चों और युवाओं को पौधरोपण और स्वच्छता की जानकारी देते हैं। प्रयास होगा कि जल्द ही शहर में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करा लोगों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण कराया जाए।

chat bot
आपका साथी