डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार की शाम जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:14 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:14 AM (IST)
डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जासं, मैनपुरी : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार की शाम जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति देखी। इमरजेंसी में बिस्तर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। दिन भर में इमरजेंसी में पहुंचे बुखार पीड़ित मरीजों की जानकारी रजिस्टर से जुटाई। इनडोर वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों से पूछताछ की। ज्यादातर ने स्वास्थ्य लाभ बताते हुए बेहतर सुविधाओं की बात भी बताई। डीएम ने कहा कि डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ मरीजों का ख्याल रखें। लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुखार जैसे लक्षण मिलने पर वे झोलाछाप के पास न जाकर जिला अस्पताल ही पहुंचें। यहां बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। निरीक्षण में उनके साथ सीएमएस डा. अरविद कुमार गर्ग और प्रभारी अधिकारी फार्मेसी ऋषि प्रकाश यादव भी उपस्थित थे। उप डाकघर में नहीं डाक टिकट, छात्र परेशान : नगर के उप डाकघर में बीते दो सप्ताह से डाक टिकट ही उपलब्ध नहीं हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा मुश्किल विद्यार्थियों को हो रही है।

कुसमरा उप डाकघर में वर्तमान में न पोस्टकार्ड उपलब्ध हैं और न ही डाक टिकट। नौकरी व परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्र हर रोज डाकघर पहुंचते हैं और डाक टिकट न मिलने पर मायूस होकर लौट जाते हैं। उनको डाक टिकट के लिए मैनपुरी जाना पड़ रहा है। वर्तमान में आर्मी और असम रायफल्स में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। लोगों ने अधिकारियों से डाक टिकट उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मामले में पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि डाक टिकट खत्म होने के बाद डिमांड भेजी गई है। जल्द ही टिकट उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी