अतिक्रमण से मिट गया वीरपुर खुर्द के तालाब का अस्तित्व

तालाब की जमीन पर बन गए मकान और झोंपड़ी शिकायत पर एसडीएम ने जांच शुरू की हो सकती है कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:24 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:24 AM (IST)
अतिक्रमण से मिट गया वीरपुर खुर्द के तालाब का अस्तित्व
अतिक्रमण से मिट गया वीरपुर खुर्द के तालाब का अस्तित्व

संसू, अजीतगंज: कागजों में सहेजे जा रहे तालाब धरातल पर मिट रहे हैं। जागीर ब्लॉक के गांव वीरपुर खुर्द में बने पुराने तालाब भी इसी तरह उपेक्षित है। तालाब की जमीन पर मकान और झोंपड़ियां बना ली गई हैं। अब शिकायत पर एसडीएम ने जांच शुरू करा दी है।

गांव वीरपुर खुर्द में वर्षों पुराना तालाब है। दस साल पहले तक गांव का पानी तालाब में जाता था। इसका क्षेत्रफल चार बीघा था। इसके बाद तालाब पर कब्जे शुरू हो गए। आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने कूड़ा और मिट्टी डालकर तालाब को पाटना शुरू कर दिया। वर्तमान में तालाब का अस्तित्व ही नजर नहीं आ रहा। पिछले दिनों गांव निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार ने तालाब पर कब्जे की शिकायत एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार से की थी। राजस्व टीम तालाब की जमीन की पैमाइश भी कर चुकी है, लेकिन कब्जे हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। राजस्व निरीक्षक किशनलाल शाक्य ने बताया कि जांच में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण की बात सामने आई है। अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद तालाब की जमीन मुक्त कराने की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी