हर हाल में 30 जून तक पूर्ण हो नालों की सफाई का कार्य

पालिकाध्यक्ष ने ठेकेदार को नालों की सफाई के निर्देश दिये। बडे़ नालों की सफाई के साथ काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:11 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:11 AM (IST)
हर हाल में 30 जून तक पूर्ण हो नालों की सफाई का कार्य
हर हाल में 30 जून तक पूर्ण हो नालों की सफाई का कार्य

जासं, मैनपुरी: बारिश में नाले का पानी सड़कों पर उफान की वजह न बनें, इसके लिए पालिका प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पालिकाध्यक्ष ने हर हाल में जून के आखिरी सप्ताह तक नालों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। सबसे पहले बडे़ नालों की सफाई का काम शुरू कराया गया है।

शहर में हर साल बारिश के मौसम में जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध न होने की वजह से लोगों को जलभराव से जूझना पड़ता है। इस साल पालिका प्रशासन का दावा है कि शहर में ऐसी स्थिति बनने नहीं दी जाएगी। पालिकाध्यक्ष मनोरमा देवी का कहना है कि नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। ठेकेदार के माध्यम से इस काम को पूरा कराया जाएगा। सबसे पहले उन नालों को चुना गया है, जो बडे़ हैं और जिनकी वजह से पानी की निकासी पर असर पड़ता है। आगरा रोड, बजाजा बाजार, कृष्णा टाकीज रोड के अलावा राजीव गांधी नगर और भदावर हाउस के पास वाले नालों को प्राथमिकता पर रखा गया है। सफाईकर्मियों की मदद ली जा रही है। ठेकेदार टीटू गुप्ता ने बताया सफाईकर्मियों को सुरक्षा के नियमों के तहत नालों में उतारा जा रहा है। मास्क बांधकर काम करने में सांस लेने में दिक्कत की वजह से कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे आपस में उचित दूरी बनाकर काम करेंगे। सफाई के काम से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिग कराई जाएगी। कर्मचारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि किसी को भी बुखार या अन्य प्रकार के लक्षण महसूस होते हैं तो वे तत्काल सूचना दें। कर्मचारियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी