मनमानी सुधारें बैंकर्स, स्ट्रीट वेंडर्स को दें ऋण: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण योजना लाई गई थी लेकिन बैंकर्स की मनमानी से यह परवान नहीं चढ़ पा रही है। बैंकर्स सुधार लाकर योजना के पात्रों को ऋण मुहैया कराएं वर्ना कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:45 AM (IST)
मनमानी सुधारें बैंकर्स, स्ट्रीट वेंडर्स को दें ऋण: सीडीओ
मनमानी सुधारें बैंकर्स, स्ट्रीट वेंडर्स को दें ऋण: सीडीओ

जासं, मैनपुरी: स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण योजना लाई गई थी, लेकिन बैंकर्स की मनमानी से यह परवान नहीं चढ़ पा रही है। बैंकर्स सुधार लाकर योजना के पात्रों को ऋण मुहैया कराएं, वर्ना कार्रवाई की जाएगी।

यह चेतावनी मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान दी। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, आर्यावर्त, पीएनबी की खराब प्रगति के कारण जनपद की प्रगति संतोषजनक नहीं है। बैंकर्स जिन आवेदनों को स्वीकृत कर चुके हैं, उन पर ऋण वितरण करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि 7097 लक्ष्य के सापेक्ष 8233 वेंडर्स रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 5166 को सर्टिफिकेट दिए गए। 5205 आनलाइन आवेदन में से 3107 पर लोन स्वीकृत कर 2643 को पीएम स्वनिधि का लाभ दिया गया। इस पर उन्होने तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वनिधि लोन मेला विशेष अभियान एक से छह मार्च तक संचालित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बी.राम, परियोजना अधिकारी डूडा आरके सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक, संबंधित बैंकर्स, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह मिला लक्ष्य

सीडीओ ने नगर पालिका परिषद मैनपुरी को 647, नगर निकाय भोगांव को 269, नगर निकाय बेवर को 364, कुसमरा को 168, किशनी को 162, करहल को 416, घिरोर को 140, कुरावली को 250, ज्योंति खुड़िया को 83 का लक्ष्य देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में आवंटित लक्ष्य को पूर्ण किया जाएं। यह मिला बैंकों का हाल

सीडीओ ने पीएम स्वनिधि की बैंकवार समीक्षा करने पर पाया कि बैंक आफ इंडिया द्वारा 1541 आनलाइन आवेदनों के सापेक्ष 872 आवेदन स्वीकृत कर 824 पर ऋण उपलब्ध कराया है। स्टेट बैंक ने 1335 आनलाइन आवेदनों के सापेक्ष 772 आवेदन स्वीकृत कर 704 पर ऋण उपलब्ध कराया है। बैंक आफ बड़ौदा ने 454 आवेदनों के सापेक्ष 225 आवेदन स्वीकृत कर 175 पर ऋण उपलब्ध कराया है। यूनियन बैंक ने 194 के सापेक्ष 65 स्वीकृत कर 38 पर ऋण उपलब्ध कराया है। आर्यावर्त बैंक द्वारा 295 के सापेक्ष 190 आवेदन स्वीकृत कर 186 पर ऋण उपलब्ध कराया है। पंजाब नेशनल बैंक ने 504 के सापेक्ष 382 आवेदन स्वीकृत कर 280 पर ऋण उपलब्ध कराया है।

chat bot
आपका साथी