छात्रा दुष्कर्म हत्याकांड में एसआइटी हाई कोर्ट में तलब

प्रयागराज हाई कोर्ट में आज पेश होंगे आइजी कानपुर एसपी मैनपुरी और विवेचक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:55 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:55 AM (IST)
छात्रा दुष्कर्म हत्याकांड में एसआइटी हाई कोर्ट में तलब
छात्रा दुष्कर्म हत्याकांड में एसआइटी हाई कोर्ट में तलब

संसू, भोगांव: छात्रा दुष्कर्म व हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी एसआइटी (विशेष जांच दल) से अब तक की प्रगति रिपोर्ट को हाई कोर्ट ने तलब कर लिया है। प्रयागराज हाई कोर्ट ने इस मामले में गठित एसआइटी में शामिल आइजी कानपुर, मैनपुरी एसपी एवं अन्य अधिकारियों को आज तलब किया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारी मामले से जुड़ी जानकारी जुटाते रहे।

भोगांव के एक विद्यालय में 11वीं की छात्रा का शव हास्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। 16 सितंबर 2019 को हुई इस घटना में स्कूल की तत्कालीन प्रधानाचार्य, वार्डन व छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में स्वजन की मांग पर शासन ने विशेष जांच दल का गठन किया। आइजी कानपुर मोहित अग्रवाल, एसपी मैनपुरी व एसटीएफ के सीओ को एसआइटी में शामिल किया गया। इस मामले में जांच प्रक्रिया को लेकर प्रयागराज हाई कोर्ट में अधिवक्ता महेंद्र सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका दायर की है। इस पर हाई कोर्ट ने मंगलवार को एसआइटी में शामिल आइजी कानपुर मोहित अग्रवाल, एसआइटी में शामिल रहे मैनपुरी के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय, वर्तमान एसपी अशोक कुमार राय, सीओ एसटीएफ को तलब किया है। इन सभी से छात्रा प्रकरण की जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की जाएगी। 115 डीएनए, 12 के हुए पालीग्राफी टेस्ट

छात्रा दुष्कर्म व हत्याकांड के मामले में अब तक विशेष जांच दल की निगरानी में पुलिस टीमें स्कूल के स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों समेत कुल 115 लोगों के डीएनए परीक्षण करा चुकी है। सभी डीएनए सैंपल की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। वहीं पुलिस ने 12 लोगों का पालीग्राफी टेस्ट भी कराया है। जांच के दायरे में छात्रा के स्वजन के नजदीकी भी रहे हैं। राजनैतिक दबाव में हटाए गए थे डीएम-एसपी

दो साल पहले हुए इस घटनाक्रम के बाद राजनीति गरम हो गई थी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सक्रिय होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसपी अजयशंकर राय को लापरवाही के आरोप में जिले से हटा दिया था। छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन भी हुए थे। ----- एसपी का वर्जन और आएगा।।।

chat bot
आपका साथी