खूब बरसे मेघ, शहर-कस्बों में जलभराव

शुक्रवार को सुबह से कई बार रिमझिम और तेज बारिश हुई। मुख्य मार्ग और गलियों में पानी भर गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:39 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:39 AM (IST)
खूब बरसे मेघ, शहर-कस्बों में जलभराव
खूब बरसे मेघ, शहर-कस्बों में जलभराव

जासं, मैनपुरी: इंद्रदेव की मेहरबानी से शुक्रवार को भी जिले में मेघ जमकर बरसे। सुबह से शाम तक बूंदाबांदी और झमाझम बारिश हुई तो शहर और कस्बों में जलभराव हो गया। शायद ही कोई गली ऐसी बची हो, जहां पानी न भरा हो। मुख्य सड़कों, मुहल्लों तक में तक जलभराव हो गया। निचले इलाकों के तो हालात बदतर हो गए। कई नीचे हुए घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिसे निकालने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। बारिश और हवा से तापमान भी कम रहा।

शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा। कुछ देर बाद सूर्य देव भी निकले। लेकिन, कुछ देर बाद ही आसमान पर मेघा छा गए। मौसम भी पूरी तरह सुहावना हो गया। कुछ समय बाद हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। यह क्रम काफी देर तक चलता रहा। दोपहर में बयार थमने के बाद बूंदाबांदी तेज बारिश में बारिश में तब्दील हो गई। झमाझम बारिश से शहर ही नहीं बल्कि कस्बों तक में पानी भर गया। हर ओर पानी ही पानी नजर आया। बारिश का यह दौर घंटों चलता रहा। खेती को मिला अमृत

शुक्रवार को हुई बारिश से खेती को खूब फायदा मिला है। धान की रोपाई के बाद बारिश की कामना करने वाले किसानों के चेहरे खिले नजर आए। किसान वीरपाल का कहना था कि खेतों में नमी तो थी, अब यह बारिश जमीन के नीचे तक गई है। इससे धान के साथ मक्का और बाजरा समेत दूसरी फसलों को फायदा होगा। यहां हुआ जलभराव

शहर में बारिश की वजह से शहर के मुहल्ला ककरइया में नाला सफाई न होने से सड़क पर पानी भर गया। वहीं, गाड़ीवान मुहल्ला, रामलीला मैदान, नगला रते, अग्रवाल मुहल्ला, कचहरी मार्ग, तहसील के पास, कलक्ट्रेट, जेल रोड, देवी रोड, करहल चौराहा, भावंत चौराहा समेत कई स्थानों पर जलभराव हो गया। --बाक्स

अजीतगंज में गिरी छत

संसू, अजीतगंज: पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से इंटर कालेज के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। स्कूल बंद होने के कारण कमरे में कोई नहीं था।

मैनपुरी-कुसमरा मार्ग स्थित ग्राम अजीतगंज में सरस्वती इंटर कालेज है। पुराने कमरे गाटर पटिया से पटे हुए हैं। गाटर पुराने होने के कारण जंग लगकर गल गए हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण एक कमरे की छत गुरुवार की रात अचानक भरभरा कर गिर गई। छत गिरने की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी। स्कूल चौकीदार अनुज कुमार ने बताया कि वह दूसरे कमरे में सो रहा था, तभी रात में तेज आवाज सुनाई दी, उठकर देखा तो दूसरे कमरे की छत गिरी हुई थी। करहल में भी जमकर बारिश, हर कोई खुश

संसू, करहल : शुक्रवार सुबह करहल कस्बा में भी जमकर बारिश हुई। सुबह से ही कभी धीरे तो कभी तेज बारिश होती रही। सुबह से ही बरसात होने से दुकानदारों ने दुकानें तो खोलीं, लेकिन ग्राहक नजर नहीं आए। बारिश से कस्बा में हर जगह जलभराव आया। कुछ इलाकों में से तो थोड़ी देर में पानी निकल गया, लेकिन निचले इलाकों और गलियों में जलभराव की स्थिति बनी रही। क्षेत्र के किसान इस बारिश से खुश नजर आए। किसान नकुल कुमार सिंह का कहना है कि आषाढ़ के महीने में ऐसा लग रहा था कि कहीं सूखा न पड़े, लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी से अब पानी अच्छा पड़ रहा है। किसान भीम सिंह यादव कहना है कि इस पानी से एक तरफ फसल अच्छी होगी तो भूजल स्तर भी बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी