अतिथि प्रवक्ताओं को बकाया मानदेय दिलाने की तैयारी

शासन ने मानदेय भुगतान के लिए जरूरी धनराशि का ब्योरा भेजने के दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:50 AM (IST)
अतिथि प्रवक्ताओं को बकाया मानदेय दिलाने की तैयारी
अतिथि प्रवक्ताओं को बकाया मानदेय दिलाने की तैयारी

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : प्रवक्ताओं की कमी के दौरान डायट पर बीटीसी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे चुके अतिथि प्रवक्ताओं की सेवा समाप्त होने के बाद उनके बकाया मानदेय का भुगतान जल्द होने की संभावना बढ़ गई है। प्रवक्ताओं के मानदेय के भुगतान को लेकर जरूरी बजट का मांग पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर स्टाफ की कमी के चलते बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा कराने के लिए अतिथि प्रवक्ताओं से काम लिया गया था। करीब आधा दर्जन प्रवक्ताओं को बीते सत्र से नवीनीकरण की सौगात नहीं मिल पाई। नवीनीकरण न हो पाने के चलते डायट के अतिथि प्रवक्ताओं से काम नहीं लिया गया। काम करने के दौरान उनके बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के विधि अधिकारी प्रदीप कुमार ने गत वर्षों के दौरान अतिथि प्रवक्ता के अवशेष मानदेय भुगतान के लिए धनराशि के बारे में ब्योरा भेजने के निर्देश दिए हैं। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हर्षदीपांकर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में जरूरी कार्रवाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए पहले भी मांग पत्र एससीइआरटी को भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी