शासन से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने ली जिले की टोह

सीएमओ के साथ जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों संग की बैठक घर घर सर्विलांस बढ़ाने के दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:55 AM (IST)
शासन से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने ली जिले की टोह
शासन से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने ली जिले की टोह

जासं, मैनपुरी: मंडल में बढ़ते बुखार को देखते हुए शासन से दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिले में पहुंच गई। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी जुटाने के साथ सीएमओ व सभी स्वास्थ्य अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। घर-घर सर्विलांस बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार की शाम शासन द्वारा एपिडेमिक विशेषज्ञ डा. अभिषेक मिश्र व डा. अनुज त्रिपाठी को जिले में भेजा। वे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले सीएमओ डा. पीपी सिंह की मौजूदगी में जिलेभर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कहा कि हमें बेहद गंभीर और सतर्क रहकर कार्य करना है। सभी निगरानी समितियों को अलर्ट कर दें। जिन गांवों में भी बुखार के मरीज मिलते हैं, वहां तत्काल टीम को भेजकर जांच शुरू कराई जाए। गांव में यदि गंदगी व्याप्त है तो प्रधान के जरिए उसकी सफाई की पहल हो। गंदगी की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जाए। बेहतर है कि निगरानी समितियों को सक्रिय कर घर-घर का सर्विलांस कराया जाए। बुखार के मरीजों के बारे में जानकारी जुटाई जाए। यदि मरीज मिलते हैं तो उनकी सूची तैयार कर उपचार दिलाने के प्रबंध कराए जाएं। डेंगू, मलेरिया और अन्य सभी संभावित जांचों की विशेष व्यवस्था कराई जाए। इससे पूर्व टीम ने शहर में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।

बैठक में एसीएमओ डा. राजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राकेश कुमार, डा. अनिल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डा. आरपी सिंह, डा. वीपी सिंह, रवींद्र गौर, संजीव पांडेय, डा. पपेंद्र सिंह, डा. मनीष प्रताप, डा. अजय भदौरिया, डा. जेपी वर्मा, डा. प्रदीप यादव, जिला मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह, संजय पंकज शर्मा, विवेक राजपूत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी