अहिरवा में वन विभाग लगाएगा 50 हजार पौधे

ग्राम सभा की सरकारी जमीन का अधिग्रहण करने के बाद प्रशासन ने तैयार एक्शन प्लान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:56 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:56 AM (IST)
अहिरवा में वन विभाग लगाएगा 50 हजार पौधे
अहिरवा में वन विभाग लगाएगा 50 हजार पौधे

संसू, भोगांव, मैनपुरी : ग्रामसभा की जमीन पर पौधारोपण के लिए वन विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। प्रशासन से मिली जमीन पर पौधरोपण को लेकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को नर्सरी में तैयार कराया जा रहा है। मानसून सीजन शुरू होते अहिरवा ग्राम पंचायत में तकरीबन 50 हजार नए पौधे रोपित किए जाएंगे।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरवा के विभिन्न गांवों में ग्रामसभा की जमीन पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटवाने के बाद प्रशासन ने अब तक तकरीबन 25 हेक्टेअर जमीन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इस जमीन पर पौधारोपण के लिए वन विभाग ने मशीनों से गड्ढे कराने का काम पहले ही पूरा कर लिया है। गांव नगला दीपा, भसुआहार, नगला मुकुंद के आसपास स्थित जमीन पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करने के लिए जरूरी कार्रवाई तेज कर दी गई है। विभिन्न पौधशालाओं में यहां रोपित होने वाले पौधों की पौध तैयार कराई जा रही है। जून के अंत में मानसून सक्रिय होते ही पौधारोपण का काम शुरू करा दिया जाएगा। अहिरवा ग्राम पंचायत में चिन्हित जमीन पर होने वाले पौधारोपण को लेकर एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने वन विभाग से संपर्क किया है। एसडीएम ने बताया कि तकरीबन 50 हजार नए पौधों को रोपित करने से पहले वन विभाग को बजट की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अहिरवा ग्राम पंचायत के अतिरिक्त तहसील परिसर के आसपास सरकारी जमीन पर पौधारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। वन विभाग के सहयोग से नगला खरा को जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे सरकारी जमीन पर पौधे रोपित कराए जाएंगे। वन क्षेत्राधिकारी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से पौधारोपण के लिए बजट आवंटित होते ही काम शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी