पांच शराब तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन बरामद

पुलिस को चकमा देकर दो अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। रेक्टीफाइड स्प्रिट से अवैध शराब तैयार की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 04:02 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 04:02 AM (IST)
पांच शराब तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन बरामद
पांच शराब तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन बरामद

जासं, मैनपुरी : तीन कारों से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने दो कारों में सवार पांच तस्करों को 200 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। वहीं, एक कार में सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए।

मंगलवार तड़के मिली सूचना के बाद उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में नुमाइश के पास कुरावली रोड से आई तीन कारों की घेराबंदी की, जिसमें से दो कारों को पकड़ लिया। जबकि एक कार सवार तस्कर फरार हो गए। पकड़ी गई कारों में पांच आरोपितों से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपने नाम अमित यादव निवासी उद्दैतपुर अभई, बंटी शाक्य निवासी संसारपुर कोतवाली मैनपुरी, शेषवीर जाटव निवासी लुखुरपुरा कुरावली, मुन्नू जाटव निवासी झंडेपुर बेवर, अफ्तखारुल हुसैन निवासी रुद्रपुर जासमई बताया।

पकड़ी महिद्र मिराजो और क्वालिस कार की तलाशी ली गई तो उसमें रेक्टीफाइड स्प्रिट से तैयार 200 लीटर शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे अवैध रूप से शराब बेचने को ले जा रहे थे। साथ ही पुलिस को जानकारी दी कि घटनास्थल से कार सहित फरार हुए उनके दो साथियों के नाम मोहित निवासी गुरसहायगंज कन्नौज और रामसेवक निवासी खुमानी गढि़या एटा है। अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर शातिर अपराधी हैं। फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संघ कार्यकर्ता को डंडा मारकर घायल किया

बिछवां: क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी प्रशांत पांडेय आरएसएस के मंडल करवां है। सोमवार को वे बाइक से नानामऊ जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वे बाइक सहित सड़क किनारे गिरकर गंभीर घायल हो गए। उन्हें आगरा रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वालों की बाइक पर 786 का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी