आखिरी कुश्ती सैफई के जय यादव ने जीती

शुक्रवार को ग्राम चांदा में विजय दशमी पर दंगल का आयोजन किया गया। दं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:11 AM (IST)
आखिरी कुश्ती सैफई के जय यादव ने जीती
आखिरी कुश्ती सैफई के जय यादव ने जीती

फोटो

संसू, किशनी: शुक्रवार को ग्राम चांदा में विजय दशमी पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बाहर से आए पहलवानों ने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। आखिरी कुश्ती सैफई के जय यादव ने भोगांव के शिवकुमार को हराकर जीती। दोपहर में हुए दंगल का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने किया। दंगल में आगरा, ़िफरोजाबाद, सैफई, एटा, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद के नामचीन पहलवान पहुंचे। दंगल में लगभग तीन दर्जन छोटी, बड़ी कुश्तियां कराई गईं। अंत में तीन झंडे की कुश्तियां हुई। इनमें से तीसरे नंबर की कुश्ती सौरभ भोगांव और योगेश अल्ल्लापुर के बीच बराबर रही। दूसरे नंबर की अनुज भोगांव व अरविद बसंतपुर के बीच बराबरी पर छूटी। पहले नंबर की झंडे की कुश्ती शिवकुमार भोगांव और सैफई के जय यादव के बीच हुई। पहलवान जय यादव ने शिवकुमार को पराजित कर दिया। जय यादव को सपा नेता योगेश कठेरिया ने 11 हजार रुपया देकर सम्मानित किया। दंगल में विधायक ब्रजेश कठेरिया, आशीष जाटव, ग्रीश दिवाकर, आयोजक देवराज यादव, विजय यादव, नरेंद्र मेंबर, मातादीन यादव, डैनी यादव, मुकुल यादव, रामबाबू सविता, अभिलाख यादव, नरेंद्र यादव, राहुल यादव, विनय यादव आदि मौजूद रहे। आधा सैकड़ा को मिला उज्ज्वला योजना का लाभ: किशनीनगर की सहकारी संघ पर उज्ज्वला योजना के तहत आधा सैकड़ा लोगो को निश्शुल्क गैस सिलेंडर वितरण किये गए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने महिला लाभार्थियों को किट प्रदान कीं।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को सरकार द्वारा निश्शुल्क गैस सिलेंडर दिए जा रहे है। वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी है। कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, सुधीर गुप्ता, मुनीन्द्र चौहान,रमेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, गुड्डू शर्मा, राहुल गुप्ता राजवीर सिंह, सौरभ सागर,दिलशाद,राहुल कुमार, गुड्डू, रिकू, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। करहल से किशनी को रवाना हुई समाजवादी जनसंदेश यात्रा: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी समाजवादी जनसंदेश यात्रा शुक्रवार को करहल से किशनी के लिए रवाना हुई। कस्बा के नरसिंह यादव इंटर कालेज से सपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा करहल के घिरोर चौराहा, जैन स्कूल, सब्जी मंडी, किशनी चौराहा, किरथुआ व तखरऊ होते हुए निकली।

साइकिल रैली में जिला महासचिव राम नारायण बाथम, पूर्व प्रधानाचार्य रनबीर सिंह यादव, सपा नेता मनोज यादव, जिला सचिव ब्रजकुमार यादव, जिला सचिव सनी यादव, जिला सचिव सिटू यादव, अब्दुल नईम, आजम खां, फूल सिंह यादव, बबलू भाई, गौरव कुमार, शशांक चतुर्वेदी आदि थे।

chat bot
आपका साथी