चालान जमा करने में प्रत्याशियों के छूटे पसीने

अधिक लोगों के आने पर इंतजाम दिखे नाकाफी कोविड प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां तमाम बिना जमा किए लौटे पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:00 AM (IST)
चालान जमा करने में प्रत्याशियों के छूटे पसीने
चालान जमा करने में प्रत्याशियों के छूटे पसीने

जासं, मैनपुरी: एक दिन पहले एसबीआइ की मुख्य शाखा के काउंटर सूने नजर आ रहे थे, वहां सोमवार को चालान जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चालान जमा करने में पसीने छूट गए। शाखा के बाहर लंबी कतारें लगीं दिखीं। मुख्य राह पर समर्थक और रिश्तेदार गाड़ियों में इंतजार करते रहे। इससे जाम की स्थिति बनी रही। कई लोग समय समाप्त होने पर बिना चालान जमा किए ही लौट गए। इधर, नो ड्यूज को लेकर भी जिला पंचायत और ब्लाक कार्यालयों में भीड़ रही।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पूर्व नामांकन के लिए ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार सोमवार को स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मे चालान जमा कराने पहुंचे। रविवार को अवकाश होने की वजह से ऐसे लोग नहीं आए, जबकि शाखा खुली थी। सोमवार को बैंक में इन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे प्रत्याशियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चालान जमा करने के लिए सुबह से लाइन में लगा हूं। अभी तक नंबर नहीं आया है। पता नहीं कितनी देर लगेगी।

-राजेश कुमार, नगला हीरा।

तीन घंटे से लाइन में लगे हैं। बैंक में काम बहुत धीमी गति से काम चल रहा है। काउंटर पर भीड़ बहुत है। दिनेश, टिडौली।

ग्राम प्रधान पद के चुनाव के लिए बैंक में चालान जमा करने आए हैं। कोई व्यवस्था नहीं है। भीड़ बहुत लगी है।- कोमल, सथिनी।

पंचायत चुनाव के लिए बैंक को चालान जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने चाहिए थे। कम काउंटर खोले गए हैं। वीरेंद्र सिंह, जरामई। लोगों को कर रहे भ्रमित

प्रत्याशी और उनके समर्थकों को नो ड्यूज के नाम पर खूब परेशान किया जा रहा है। इसके एवज में उनसे रकम भी ऐंठी जा रही है। जिला पंचायत और ब्लाक परिसरों के बाहर बैठे लोग नो ड्यूज के नाम पर चरित्र प्रमाणपत्र, सहकारिता बैंक, भूमि विकास बैंक का नो ड्यूज, पुलिस वेरीफिकेशन, निवास और जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता बता रहे हैं, जबकि उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया कि चुनाव के लिए केवल ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के नो ड्यूज की आवश्यकता है। बेटा आया चालान जमा करने

पंचायत चुनाव आते ही दावेदार के स्वजन सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को शहर की स्टेट बैंक में चालान जमा करने को एक किशोर लाइन में लगा था। जानकारी पर किशनी ब्लाक के गांव वसैत के अभिषेक ने बताया कि पापा प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं, वह चालान जमा करने आया है। भोगांव में भी लगी रहीं कतारें

संसू भोगांव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी शुल्क जमा करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को कस्बा स्थित बैंक शाखा में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के संभावित प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोगांव तहसील मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तीन काउंटर लगाकर चालान जमा कराए गए। कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। शाखा प्रबंधक राजवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी भीड़ का दबाव ज्यादा रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी